इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्लामाबाद में इस साल अक्टूबर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए इनविटेशन यानी कि निमंत्रण भेजा है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में होने वाली सरकार प्रमुखों की परिषद (सीएचजी) की बैठक के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एससीओ के सदस्य देशों के सभी शासनाध्यक्षों को निमंत्रण दिया है। जियो न्यूज के अनुसार, बलूच ने आगे कहा कि 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान द्वारा आयोजित होने वाले आगामी एससीओ मूट के लिए इस्लामाबाद को कुछ कंफरमेशन भी मिले हैं। एससीओ मेंबर देशों के प्रमुखों को पाकिस्तान द्वारा निमंत्रण भेजे जाने की आधिकारिक पुष्टि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा यह कहे जाने के दो दिन बाद हुई कि उनका देश निश्चित रूप से क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करेगा।
एमईए ने किया खंडन
विशेष रूप से, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने पहले मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया था जिसमें कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान में आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। शंघाई सहयोग संगठन एक स्थायी अंतर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 15 जून, 2001 को शंघाई (पीआरसी) में कजाकिस्तान रिपब्लिक, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, किर्गिज रिपब्लिक, रूसी संघ, ताजिकिस्तान रिपब्लिक और उज्बेकिस्तान रिपब्लिक द्वारा की गई थी। वर्तमान में, एससीओ देशों में नौ सदस्य देश भारत रिपब्लिक, इस्लामी रिपब्लिक ईरान, कजाकिस्तान रिपब्लिक, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, किर्गिज रिपब्लिक, इस्लामी रिपब्लिक पाकिस्तान, रूसी संघ, ताजिकिस्तान रिपब्लिक, उज्बेकिस्तान रिपब्लिक शामिल हैं।

International News inextlive from World News Desk