कानपुर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने में भले नाकाम रहा। लेकिन टीम के कुछ सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय टैक्सी चालक का दिल जीतने में कामयाब रहे। इंग्लिश कमेंटेटर एलिसन मिशेल ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को एक लाइव रेडियो प्रसारण के दौरान इसकी पूरी कहानी सुनाई, जिसमें यासिर शाह, शाहीन अफरीदी और नौजवान नसीम शाह और एक भारतीय टैक्सी चालक सहित पाकिस्तान के पांच क्रिकेट खिलाड़ी शामिल थे।


टैक्सी ड्राइवर ने किराया लेने से किया मना
मिशेल ने कहा: “कुछ दिन पहले, एक टैक्सी ड्राइवर को पाकिस्तान टीम होटल में बुलाया गया। इस टैक्सी में पाकिस्तान के पांच युवा क्रिकेटर बैठे थे। वे एक भारतीय रेस्तरां में भोजन के लिए जाना चाहते थे। वहां उन्हें कोई जानकारी नहीं थी तब इंडियन टैक्सी ड्राइवर उन्हें भारतीय रेस्तरां में ले गया।' यही नहीं जब वे लोग वहां पहुंचे तो टैक्सी चालक ने टैक्सी किराए को लेने से इनकार कर दिया, इस बात ने पाक खिलाड़ियों को काफी प्रभावित किया। बाद में खिलाड़ियों ने उस ड्राइवर को अपने साथ डिनर के लिए आमंत्रित किया। इन लोगों की डिनर करते तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही।


बिशन सिंह बेदी हुए खुश
बता दें जिस टैक्सी ड्राइवर ने पाक खिलाड़ियों के साथ डिनर किया वह सिख है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी अपनी कौम के एक शख्स की इस रोचक कहानी से काफी प्रभावित हुए। यही नहीं बेदी ने इस घटना का पूरा वीडियो टि्वटर पर भी शेयर किया, साथ ही लिखा एक प्यारी रोचक कहानी।'

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk