खुली चुनौती
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तान ने इंडिया को खुली चुनौती दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रेसीडेंट शहरयार खान ने इंडिया को चुनौती देते हुए कहा कि टीम इंडिया, पाकिस्तान में उनके खिलाफ सिरीज खेल कर दिखाए। शहरयार खान ने दावा किया कि इंडियन टीम पाकिस्तान से खेलने में डर रही है। शहरयार खान ने कहा, 'खिताब जीतने के बाद हम इंडिया को चुनौती देते हैं कि वो आएं और हमारे खिलाफ सिरीज खेलें।
'पता था 170 चेज नहीं कर पाएगा पाकिस्तान' : मिताली राज
जीत जरूरी थी
शहरयार ने आगे कहा, 'इंडिया हमारी टीम से डरता है। इंडिया कहता है कि हम सिर्फ आईसीसी मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। इस जीत के बाद हर टीम हमारे साथ खेलना चाहती है। हम वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश से बातचीत कर रहे हैं और हो सकता है कि वो हमारे खिलाफ टी-20 सिरीज खेलें। इस जीत ने हमारे देशवासियों के अंदर खुशियां भरी हैं। देश के लोग एकजुट नजर आ रहे हैं। हमें इस जीत की बहुत जरूरत थी।
एकता की दमदार बालिंग के चलते भारत की महिलाओं ने पाक को हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी का हिसाब किया चुकता
सरफराज हैं सबसे अच्छे कप्तान
शहरयार ने खिलाडिय़ों से फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही सरफराज अहमद को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर शहरयार ने कहा, 'मैंने इंजमाम और दूसरे खिलाडिय़ों से सरफराज के बारे में चर्चा की थी। मुझे लगा कि सरफराज टेस्ट कप्तानी के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। जब मैं उनसे मिला और पूछा कि क्या आप टेस्ट कप्तान बनना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, जैसा आपको ठीक लगे। इसके बाद हमने उन्हें टेस्ट कप्तान घोषित कर दिया।
इंडिया और पाकिस्तान को फिर मिला 'मौका-मौका’, महिला वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगी दोनों टीमेंCricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk