इस्लामाबाद (पीटीआई)। पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,339 नये मामले रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 से देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 78 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,473 पहुंच गई है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,723 मरीजों की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है।
अब तक आधे मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,04,694 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। ठीक होने वालों की संख्या देश में अब तक संक्रमित कुल मरीजों की संख्या से आधी है। स्वास्थ्य के विशेष सहायक डाॅ. जफर मिर्जा ने कहा कि स्मार्ट लाॅकडाउन की वजह से कोविड-19 मामलों में गिरावट आ रही है। मानसून सीजन की वजह से मामलों में कमी आने में मदद मिलेगी। देश भर में 28 प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है।
सिंध में सबसे ज्यादा मामले हुए रिपोर्ट
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 86,795 मरीज हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब में 77,740 मरीज, खैबर पख्तूनख्वा में 26,938 मरीज, इस्लामाबाद में 13,082 मरीज, बलोचिस्तान में 10,608 मरीज, गिलगित बाल्टिस्त में 1,511 मरीज और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 1,135 मरीज हैं। देश में अब तक 1,327,638 लोगों का कोविड-19 की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान में 22,128 लोगों के कोविड-19 की जांच की गई।
International News inextlive from World News Desk