इस्लामाबाद (पाकिस्तान)। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से अब तक करीब 291,765 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमणध् के 591 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं इस अवधि के दौरान चार रोगियों की मृत्यु हुई। पाकिस्तान में अब तक करीब 6,235 लोग इस वैश्विक महामारी की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं। पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से अब तक करीब 275,836 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और लगभग 696 मरीज गंभीर स्थिति में हैं। देश में सक्रिय रोगियों की कुल संख्या 10,694 है। इनमें कुछ मरीजों का घरों में तो कुछ का अस्प्तालों में उपचार हो रहा है।
सिंध में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान के सिंध में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सिंध में अधिकतम 127,965 मामले दर्ज हुए। इसके बाद पंजाब में 96,178, खैबर-पख्तूनख्वा में 35,720, इस्लामाबाद में 15,493, बलूचिस्तान में 12,507, गिलगित-बाल्टिस्तान में 2,775 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,245 मामले दर्ज किए गए। वहीं कोरोना वायरस को लेकर होने वाले परीक्षणों की बात करें तो पाकिस्तान में अब तक कुल 2,439,858 कोरोना वायरस परीक्षण किए गए हैं। इसमें पिछले 24 घंटों में हुए 24,956 परीक्षण भी शामिल हैं।

International News inextlive from World News Desk