भारत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण
पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रॉक्सी वॉर के आरोप का कड़ा विरोध किया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री तसनीम असलम ने इस बारे में बयान दिया है कि भारत की ओर से इस किस्म का बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और इस वक्त दोनों मुल्कों को बातचीत के जरिए सीमा संबंधी समस्याओं को सुलझाना चाहिए. उन्होनें कहा कि इस दौर में आरोप-प्रत्यारोप की जगह बातचीत होनी चाहिए. इसके बाद तसनीम असलम ने कहा कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहता है.
पाकिस्तान ने भी चुकाई आतंकवाद की कीमत
पाकिस्तानी विदेश मंत्री तसनीम असलम ने कहा कि हमारे देश ने आतंकवाद के साथ संघर्ष में एक बड़ी कीमत चुकाई है और इस बात को विश्वभर ने स्वीकार किया है. हमने 5000 सुरक्षाबलों का बलिदान दिया है. इसके अलावा लगभग 55000 मासूम नागरिकों की जान आतंकवाद के चलते गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल आज भी देश की सीमा रेखा को सुरक्षित रखने और किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देने में सक्षम है.
क्या कहा था मोदी ने
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk