रविवार सुबह हुए धमाके में सात लोग घायल भी हुए हैं. इनमें से कुछ गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ बम ग्रामीणों को लेकर जा रही एक बस बम से टकराने के बाद फ़ट गया. ये लोग बाज़ार जा रहे थे.

लोवर दीर स्वात की घाटी के पास स्थित है. जहां साल 2009 में सेना ने तालिबान के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी.

इस इलाक़े में पहले भी चरमपंथियों के हमले होते रहे हैं.

ठिकाना

कहा जाता है कि लोवर दीर से खदेड़े जाने के बाद तालिबान ने सीमा पार अफ़गानिस्तान की ओर ठिकाने बना लिए हैं.

पिछले हफ़्ते क़बायली क़ुर्रम क्षेत्र में एक कार धमाका हुआ था. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी.

ये धमाका पराचीनार शहर के पास हुआ था.

पिछले साल इस इलाक़े में सेना ने कार्रवाई की थी. वैसे क्षेत्र में शियाओं और सुन्नियों के बीच झगड़ों का भी इतिहास रहा है.

फ़रवरी में हुए एक आत्माघाती हमले में पराचीनार में 26 लोगों की मौत हो गई थी. ये हमला वहां की मस्जिद के पास किया गया था.

International News inextlive from World News Desk