खैबर पख्तूनख्वा,पाकिस्तान (एएनआई): Bomb Attack in Pakistan: जियो न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के शांगला के बेशम शहर में एक आत्मघाती विस्फोट में पांच चीनी नागरिकों और एक पाकिस्तानी सहित कम से कम छह लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान से आ रही अधूरी सूचनाओं के बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें विस्फोट की जगह का सीन नजर आ रहा है। कुछ स्थानीय लोगों को मृतकों को खाई से बाहर निकालते देखा जा सकता है। इसमें घटनास्थल से धुआं उठता भी दिख रहा है। पाकिस्तान में पत्रकार और उर्दू न्यूज़ नेट के संपादक शब्बीर हुसैन तुरी ने कथित तौर पर हमले स्थल से संबंधित कुछ दृश्य पोस्ट किए हैं। जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इस्लामाबाद से दासू कैंप जा रहे थे चीनी इंजीनियर
जियो न्यूज ने मंगलवार को मलकंद के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के हवाले से बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे अपने वाहन को उस कार से टकरा दिया, जिसमें चीनी नागरिक सवार थे। हमले में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई. एक पाकिस्तानी ड्राइवर को चोटें आईं और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि चीनी नागरिक इंजीनियर थे जो इस्लामाबाद से दासू कैंप, कोहिस्तान जा रहे थे। इस बीच, भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी घटना स्थल पर पहुंच और इलाके की घेराबंदी कर दी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने संदिग्धों की तलाश में इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।
इस इलाके में पहले भी हो चुके हैं कई हमले
बता दें कि दासू एक बड़े बांध का क्षेत्र है और इस इलाके में पहले भी हमले हो चुके हैं। 2021 में एक बस में हुए विस्फोट में नौ चीनी नागरिकों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की है और चीनी नागरिकों की मौत पर दुख जताया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मीडिया सेल ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, "मृत चीनी नागरिकों और चीनी सरकार के परिवारों के प्रति संवेदना। पाकिस्तान की शत्रु ताकतें पाक-चीन मित्रता को नुकसान पहुंचाने में कभी सफल नहीं होंगी। पीपीपी अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावाला भुट्टो जरदारी ने भी हमले की निंदा की और कहा कि बाशम घटना के दोषी सजा से बच नहीं सकते हैं
International News inextlive from World News Desk