रिजवान अख्तर बने नए आईएसआई चीफ
पाकिस्तान ने अपनी सीक्रेट एजेंसी आईएसआई में जनरल रिजवान अख्तर के चीफ के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति ऐसे वक्त हुई है पाकिस्तान के आंतरिक हालात किसी सूरत में अच्छे नही हैं. नवाज शरीफ सरकार इमरान खान और कादरी के समर्थकों को रोष झेल रहे हैं. इन हालातों में अख्तर की आईएसआई चीफ के रूप में नियुक्ति सेना को पाकिस्तान के विदेशी मामले हैंडल करने में मदद कर सकती है. गौरतलब है कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति में बड़े अंतर आए हैं. ऐसे में एक आतंकवाद विरोधी आर्मी पर्सन की आईएसआई चीफ के रूप में नियुक्ति काफी अहम है.
अमेरिका में पढ़े-लिखे हैं जनरल अख्तर
जनरल रिजवान अख्तर ने अमेरिका की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी और आर्मी वार कॉलेज में पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के क्वेटा स्थित कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन भी किया है. गौरतलब है कि अपने सैन्य जीवन में जनरल अख्तर आईएसआई चीफ बनने से पहले इन्फैंट्री ब्रिगेड और इन्फेंट्री डिविजन को लीड कर चुके हैं.
चरमपंथ विरोधी ऑपरेशंस में माहिर अख्तर
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk