पाकिस्‍तान की यह ग्‍लैमरस महिला पायलट इंटरनेट पर उड़ा रही है सबके होश,देखिए तस्‍वीरें
पाकिस्तान इंटर्नेशनल एयरलाइंस यानि PIA में एयरबस 320 की फर्स्ट पायलट हुमा लियाकत कराची की रहने वाली है। हाल ही में काम के दौरान हुमा ने एयरबस के कॉकपिट में बैठकर कई तस्वीरें खिचवाईं। ये सेल्फीज सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही पूरे पाकिस्तान में वायरल हो गईं। हर कोई इस ग्लैमरस और काबिल पायलट को देखने चाहता है।

 

 

पाकिस्‍तान की यह ग्‍लैमरस महिला पायलट इंटरनेट पर उड़ा रही है सबके होश,देखिए तस्‍वीरें
पाकिस्तानी पायलट हुमा की खूबसूरती के दीवाने हुए जा रहे लड़कों को बता दें कि वो शादीशुदा हैं और अपने फिलहाल अपने पति के साथ अमेरिका में रहती हैं। इस तस्वीर में हुमा एयरबस के अपने को-पायलट्स के साथ दिखाई दे रही हैं।

 

 

पाकिस्‍तान की यह ग्‍लैमरस महिला पायलट इंटरनेट पर उड़ा रही है सबके होश,देखिए तस्‍वीरेंहुमा लियाकत की तस्वीरें वायरल होने के पीछे उनकी खूबसूरती ही नहीं बल्कि उनकी काबिलियत भी शामिल है। दुनिया भर में पसंद की जा रही उनकी तस्वीरों पर हजारों शानदार कमेंट्स भी आए हैं।

 

 

पाकिस्‍तान की यह ग्‍लैमरस महिला पायलट इंटरनेट पर उड़ा रही है सबके होश,देखिए तस्‍वीरें
आपको बता दें कि हुमा पाकिस्तान की गिनी चुनी फीमेल पायलट्स में से एक हैं, क्योंकि इस काम में ज्यादातर पुरुष पायलट्स की ही कब्जा है।

दुबई के होटल में रणबीर कपूर के सामने हाथ जोड़ती दिखाई दी यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस

 

 

पाकिस्‍तान की यह ग्‍लैमरस महिला पायलट इंटरनेट पर उड़ा रही है सबके होश,देखिए तस्‍वीरें
एयरबस की कॉकपिट में बैठी हुई हुमा की ये तस्वीरें पाकिस्तान ही नहीं दुनिया की तमाम लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट भी कर रही हैं।

यह भी देखें- मेट्रो ट्रेन से भी तेज दौड़ता है यह लड़का, यकीन नहीं तो खुद देखिए

 

 

पाकिस्‍तान की यह ग्‍लैमरस महिला पायलट इंटरनेट पर उड़ा रही है सबके होश,देखिए तस्‍वीरें
हुमा की इन तस्वीरों ने उन्हें रातों रात इंटरनेट का स्टार बना दिया। अभी कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान का एक चाय वाला ऐसे ही सोशल मीडिया स्टार बनकर मॉडलिंग की दुनिया में पहुंच गया था।

इस आदमी के पास हैं इतने हथियार, कि पाकिस्तान बॉर्डर पर अकेला खड़ा़ हो जाए तो सारे आतंकी भाग जाएं!

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk