प्लॉनिंग के तहत किया काम
सीआईए के पूर्व निदेशक और रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने बताया कि दुनिया के सबसे वांछित आतंकी ओसामा को गोली मारे जाने के बाद पूरी प्लॉनिंग के तहत उसके शव को समुद्र में डुबोने के लिये विमानवाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसल तक ले जाया गया. पेनेटा ने अपनी नई किताब वर्दी फाइट्स (ए मेमोइर ऑफ लीडरशिप इन वार एंड पीस) में लिखा है कि ओसामा बिन लादेन के शव को मुस्लिम राज्यों के मुताबिक दफनाने की तैयारी की गयी थी. इसके बाद शव को सफेद चादर से ढका गया और अरबी में अंतिम प्रार्थना हुई, फिर काले रंग के भारी बक्से में जंजीर के साथ उसके शव को रख दिया गया.
क्यों डाली गई जंजीर
पेनेटा ने अपनी किताब में यह भी लिखा कि 300 पाउंड की जंजीर को बक्से में इसलिये रखा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शव डूब गया है. हालांकि जगह का उल्लेख किये बिना पेनेटा ने लिखा कि बक्से में रखे शव को जहाज पर एक सफेद मेज पर रखा गया. इसके बाद समुद्र के बीचो-बीच शव को छोड़ दिया गया. शव के साथ मेज भी गिर गई थी, लेकिन जैसे ही शव डूबा मेज सतह पर आ गई थी.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk