टी20 सीरीज की तरह टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज भी अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान ने चेन्नई के एम चिन्ना स्वामी स्टेडिमय में खेले गए पहले वनडे मैच में इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया. 228 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 48.1 ओवरों में ही यह टारगेट अचीव कर लिया. लाइव स्कोर कार्ड के लिए क्िलक करें
जमशेद बने जीत के हीरो
पाकिस्तान के ओपनिंग बैट्मैन नासिर जमशेद अपनी टीम के लिए आखिर तक डटे रहे और मैच जिताकर ही लौटे. जमशेद ने 132 बॉल फेस करते हुए 103 रनों की इनिंग खेली. जमशेद ने यूनिस खान (58) के साथ चौथे विकेट के लिए 112 रनों की सेंचुरी पार्टनरशिप की. इसके अलावा उन्होंने शोएब मलिक के साथ 72 रनों की भी नाट आउट पार्टनरशिप की.
धोनी बने मैन ऑफ द मैच
इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की 113 रनों की इनिंग भले ही टीम इंडिया को जीत हासिल न करा पाई हो मगर उन्हें इस बेहतरीन इनिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद धोनी ने कहा कि शुरुआती विकेट गंवाने की वजह से टीम इंडिया यह मैच हार गई. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम अच्छी शुरुआत करेंगे.
भुवी का शानदार डेव्यू
मोहम्मद हफीज ने जिस बॉल को बाहर जाता देख छोड़ दिया. वही बॉल उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी. यह शानदार बॉल यूपी के भुवनेश्वर कुमार ने की थी जो अपना पहला वनडे खेल रहे थे. इस पिच पर पाक भी मुश्िकल में है. पाकिस्तान ने 228 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 रनों पर अपना विकेट खो दिया. हफीज खाता खोले बिना आउट हो गए.
धोनी का धमाल
इंडियन कैप्टन धोनी ने आखिरकार वह इनिंग खेल ही दी जिसका उनके चाहने वालों को लंबे समय से इंतजार था. एक समय 29 रन पर 5 विकेट खोने वाली टीम इंडिया धोनी की नाट आउट 113 रनों की इनिंग की मदद से 227 रनों तक पहुंच गई. धोनी ने पाकिस्तान के अगेंस्ट दूसरी और कुल मिलाकर 8वीं सेंचुरी लगाई.
रैना और अश्िवन ने दिया साथ
धोनी ने पहले रैना (43) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 71 रनों की और फिर आर अश्िवन (नाटआउट 31) के साथ सातवें विकेट के लिए 125 रनों की पार्टनरशिप की. क्रैंप के बावजूद धोनी ने विकेटों के बीच शानदार दौड़ लगाई. धोनी ने अपनी इनिंग में 125 गेंदें खेलीं. इस दौरान धोनी ने अपने वनडे करियर में 7000 रन भी पूरे किए.
जुनैद ने दिए शुरुआती झटके
जुनैद खान ने 17 रन देकर 4 विकेट लेकर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को धराशाई कर दिया. टीम इंडिया ने इस समय तक 5 विकेट पर 40 रन बना लिए हैं. कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना क्रीज पर मौजूद हैं. जुनैद खान ने सहवाग, कोहली और युवराज सिंह को बोल्ड किया और रोहित शर्मा को हफीज के हाथों कैच कराया. ओपनिंग बैट्समैन गौतम गंभीर को मोहम्मद हरफान ने बोल्ड किया. टीम इंडिया के 5 बैट्समैन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे.
टॉस हारना पड़ा महंगा
टीम इंडिया को टॉस हारना महंगा पड़ा. पाकिस्तान ने फास्ट बॉलिंग को सपोर्ट करने वाले चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. इंडिया का टॉप ऑर्डर जुनैद खान की स्िवंग को संभाल नहीं सका. जुनैद ने सबसे पहले सहवाग की गिल्िलयां बिखेरीं. सहवाग ने 8 रन बनाए जब वे आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर केवल 17 रन था. इसी स्कोर पर मोहम्मद इरफान ने गौतम गंभीर को बोल्ड कर दिया.
मिडिल ऑर्डर भी हुआ फ्लॉप
टॉप ऑर्डर में सहवाग और गंभीर के पवेलियन लौटने के बाद लगा था कि मिडिल ऑर्डर में युवराज, कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया की इनिंग संभाल लेंगे. मगर इंडिया के मिडिल ऑर्डर के पास जुनैद खान की स्िवंग का कोई तोड़ नहीं था. जुनैद ने कोहली को खाता भी नहीं खोलने दिया और उन्हें बोल्ड कर दिया. दूसरे टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ सिक्सर जड़ने वाले युवराज सिंह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित शर्मा को हफीज ने जुनैद खान की गेंद पर स्िलप में शानदार तरीके से लपका.
भुवनेश्वर का डेव्यू तो सहवाग की वापसी
पाकिस्तान के अगेंस्ट शानदार बॉलिंग से सबका दिल जीतने वाले भुवनेश्वर कुमार को डेव्यू का मौका मिला. टी20 में नहीं शामिल किए गए वीरेंद्र सहवाग ने टीम में वापसी की. उन्हें अजिंक्या रेहाणे की जगह मौका दिया गया.
बॉलर मार सकेंगे 2 बाउंसर
इस मैच के साथ ही आईसीसी के नए नियम लागू हो रहे हैं. जिसका फायदा फास्ट बॉलर्स को मिल रहा है. इस नए नियम के तहत बॉलर 1 ओवर में 2 बाउंसर फेंक सकेंगे. इसके अलावा फील्िडंग साइट को अब 5 फील्डरों को 30 यार्ड के सर्किल के अंदर रखना होगा.
Cricket News inextlive from Cricket News Desk