कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 वर्ल्डकप 2021 की दो फाइनलिस्ट टीमें मिल गई। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल के लिए क्वाॅलीफाई कर गई थी। गुरुवार को पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमी फाइनल में कंगारुओं ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छह गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही जहां ऑस्ट्रेलिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी भिड़ंत करेगा वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

रिजवान की पारी नहीं आई काम
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए कंगारुओं को एक बड़ा लक्ष्य दिया था। ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने एक बार फिर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि बाबर 39 रन पर आउट हो गए मगर रिजवान एक छोर पर डटे रहे। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए फखर जमान ने धीमी शुरुआत की मगर एक बार लय में आने के बाद मोमेंटम पाकिस्तान की तरफ शिफ्ट कर दिया। रिजवान और जमान ने अंतिम ओवरों तक रन बटोरे। इस बीच रिजवान 67 रन बनाकर आउट हो गए मगर जमान ने 32 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के लगाए। इस तरह पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए।

मैथ्यू वेड ने खेली विस्फोटक पारी
177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत की जरूरत थी। मगर एरोन फिंच के रूप में पहले ही ओवर में एक बड़ा झटका लग गया। इसके बीच डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। मार्श 28 रन पर आउट हो गए वहीं वार्नर भी अपना अर्धशतक बनाने से एक रन से चूक गए। स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल सस्ते में आउट हो गए। उस वक्त लगा कि ये मैच कंगारुओं के हाथ से निकल गया। मगर अंत में मार्कस स्टोयनिस और मैथ्यू वेड ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और एक ओवर पहले ही टीम को जीत दिला दी। स्टोयनिस ने 31 गेंदों में 40 रन बनाए जबकि वेड ने 17 गेंदों में 41 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk