इस्लामाबाद (आईएएनएस)। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीओसी ने सोमवार को भारत को सी कैटेगरी लिस्ट में डाल दिया है। इस लिस्ट में शामिल देश से कोई भी पैसेंजर जमीन या हवाई मार्ग के जरिए पाकिस्तान में प्रवेश नहीं कर सकेगा। नोवल कोरोना वायरस से भारत में अब तक 15,321,089 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में लगातार पिछले छह दिनों से रोजाना 2 लाख से ज्यादा नये संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
पाकिस्तान में तीसरी लहर का गंभीर संकट
भारत में कोविड-19 संक्रमण से अब तक 180,530 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में पाकिस्तान भी कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का गंभीर संकट झेल रहा है। पाकिस्तान ने संक्रमण रोकने के लिए स्कूल बंद, भीड़ जुटने तथा सप्ताह में दो बार बाजार बंद करने जैसे तमाम उपाय किए हैं। संक्रमण फैलने से रोकरने के लिए ही सरकार ने भारत से यात्रा पर दो सप्ताह की अस्थाई रोक लगा दी है ताकि पाकिस्तान में संक्रमण न फैले।
International News inextlive from World News Desk