इस्लामाबाद (पीटीआई)। भारत के पूर्व नौसैनिक अफसर कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने के वादे के करीब पांच हफ्ते बाद पाकिस्तान ने कहा कि वह इस मुद्दे पर भारत के संपर्क में है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैजल ने गुरुवार को कहा कि जाधव को काउंसलर एक्सेस (राजनयिक पहुंच) देने के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान संपर्क में हैं। बता दें कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने 17 जुलाई को अपने फैसले में जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी और पाकिस्तान को निर्देश दिया कि वह बिना किसी देरी के भारत को इस मामले में राजनयिक पहुंच प्रदान करे और जाधव की सजा पर प्रभावी तरीके से पुनर्विचार करे।
भारत को नहीं मंजूर थी पाकिस्तान की कोई भी शर्त
पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक अगस्त को अपने बयान में कहा था कि कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस अगले दिन दे दिया जाएगा लेकिन दो अगस्त को दोपहर तीन बजे होने वाली बैठक भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेदों के चलते हो ही नहीं सकी थी। तब पाकिस्तान ने भारत के सामने कुछ शर्ते रख दी थीं जिसमें पाकिस्तानी अधिकारियों की मौजूदगी में जाधव को काउंसलर एक्सेस देने की बात कही गई थी, जो भारत को मंजूर नहीं थी।
कुलभूषण जाधव की कांसुलर एक्सेस को लेकर पाक खामोश
आईसीजे में पहुंच गया था भारत
बता दें कि पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ भारत आईसीजे में पहुंच गया था। पाकिस्तान का कहना था कि मार्च 2016 में बलुचिस्तान प्रांत से जाधव को ईरान से देश में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। आईसीजे को दिए रिपोर्ट में पाकिस्तान ने कहा था कि जाधव एक सामान्य व्यक्ति नहीं है क्योंकि वह बलूचिस्तान के रस्ते जासूसी के इरादे से देश में घुसा था। हालांकि, भारत पाकिस्तान के सभी आरोपों को मानने से इनकार कर देता है।
International News inextlive from World News Desk