कुल मिलाकर दो हमले हुए जिनमें आठ लोग मारे गए.
पेशावर के पास माशू खेल में हुए हमले में आवामी नेशनल पार्टी के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मियां मुश्ताक समेत तीन लोग मारे गए.
वहीं शांगला में प्रधानमंत्री के सलाहकार के क़ाफिले पर हुए हमले में छह लोग मारे गए हैं.
पहला हमला सुबह प्रधानमंत्री के सलाहकार अमीर मकाम के क़ाफिले पर उस समय हुआ वो प्रांतीय असेंबली के स्थानीय सदस्य अब्दुल मुनीम कहीं से आ रहे थे.
'डरने वाले नहीं'
आमिर मकाम ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम धमाकों से डरने वाले नहीं हैं और दहशतगर्दी का आख़िरी सांस तक मुक़ाबला करेंगे.” उन्होंने कहा कि उन पर पहले भी पांच हमले हो चुके हैं और ये छठा हमला था.
ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह पाकिस्तान के उन क्षेत्रों में शामिल है जो चरमपंथी हिंसा से ख़ास तौर से प्रभावित हैं.
पेशावर के केंद्रीय पुलिस कंट्रोल रूम का कहना है कि मियां मुश्ताक के साथ हमले में दो और पार्टी नेता मारे गए हैं.
आवामी नेशनल पार्टी की सिंध इकाई के प्रवक्ता का कहना है कि पिछले साल चरमपंथी हिंसा में आवामी नेशनल पार्टी के 59 कार्यकर्ता मारे गए हैं .पार्टी के दफ्तरों और उसके नेताओं के घरों पर 19 बम हमले किए गए.
International News inextlive from World News Desk