इस्लामाबाद (आईएएनएस)। यूएनजीए का दौरा करने से पहले, इमरान सऊदी अरब गए थे और किसी कमर्शियल एयरलाइन के जहाज में अमेरिका जाना चाहते थे लेकिन प्रिंस सलमान ने उन्हें खुद का विशेष विमान मुहैया कराया। इसके बाद, इमरान एमबीएस के विमान में गए और उसी में लौट रहे थे जब उन्हें एक तकनीकी गड़बड़ के बाद वापस लौटना पड़ा। इसके बाद, पीएम एक कमर्शियल प्लेन में सवार हुए।
फ्राइडे टाइम्स का चौंकाने वाला खुलासा
अब, फ्राईडे टाइम्स ने यह कहते हुए दुनिया को चौंका दिया है कि कोई तकनीकी समस्या नहीं थी लेकिन इमरान को सलमान की नाराजगी के बाद वापस लौटना पड़ा। हालांकि, पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने दावों को खारिज कर दिया है। द फ्राइडे टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है: 'उनके पक्के समर्थकों के अनुसार, इमरान खान न्यूयॉर्क से 'एक विजेता नायक' के रूप में लौटे हैं। यहां तक कि एक ने सुझाव भी दिया कि जो कमर्शियल प्लेन उन्हें उन्हें जेद्दा से इस्लामाबाद ला रहा है उसे एफ 7 थंडर जेट के एक बेड़े द्वारा सम्मान के तौर पर एस्कॉर्ट किया जाना चाहिए। इमरान ने बहादुरी से 'सीधे दिल से' बात की।
कश्मीर में लॉकडाउन जारी
उन्होंने बड़ी चुनौतियों मसलन जलवायु परिवर्तन, इस्लामोफोबिया, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए सुरक्षित स्थान और कश्मीर लॉकडाउन पर सभी दुनिया भर के संदेहों को दूर कर दिया। भले ही हॉल केवल आधा भरा था। भले ही उन्होंने अल कायदा को पालने-पोसने में पाकिस्तान का दोष स्वीकार किया। भले ही उन्होंने परमाणु युद्ध देकर दुनिया की चिंताओं को बढ़ा दिया। भले ही कश्मीर में लॉकडाउन जारी है। भले ही भारत-पाक के बीच बातचीत की संभावनाएं पहले से कहीं कम हैं। भले ही जमीन के विवाद को दो विचारधाराओं 'इस्लामिक' पाकिस्तान और 'हिंदू' भारत के टकराव की तरह पेश किया गया है।
रिपोर्ट में सामने आया यह सच
'रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यात्रा के कुछ अनपेक्षित परिणाम भी थे। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी पीएम की कूटनीति के कुछ आयामों से इतने अलग-थलग थे वह इमरान खान, तुर्की के तैयब एर्दोगन और मलयेशिया के महातिर मोहम्मद की संयुक्त रूप से इस्लामिक ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करने की योजना की संभावना, बिना उनकी सहमति के पाकिस्तान के ईरान के साथ वार्ता की बात पर खुश नहीं हो सकते थे। उसने अपने निजी जेट को पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की सेवा से हटाने का आदेश देकर इमरान खान को नजरअंदाज कर दिया।
पाक और सऊदी अरब के नेताओं के अच्छे संबंध
गौरतलब है कि इससे पहले की यूएन में जीत' धूल जमती संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मालेहा लोधी को पद छोड़ना पड़ा (क्या खान के साथियों का उसके साथ कुछ लेना-देना था?)।' इस बीच, पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने मैगजीन के दावों को बकवास करार दिया है। उन्होंने कहा: 'यह एक पकाई गई कहानी है। पाकिस्तान और सऊदी अरब के नेताओं के अच्छे संबंध हैं। विश्व भर के नेताओं और प्रधानमंत्री के बीच सफल वार्ता को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। तुर्की और मलयेशिया के नेता के साथ प्रधानमंत्री की बैठक का निष्कर्ष अपने आप निकला था। रिपोर्ट का उद्देश्य राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दो देशों के संबंधों पर प्रहार करना था। हम इस रिपोर्ट को खारिज करते हैं।
International News inextlive from World News Desk