पिता है व्यवसायी
अक्शा महमूद के नाम से चर्चा में आने वाली इस लड़की का जन्म ग्लासगो के एक भरे-पूरे परिवार में हुआ है. वह स्कॉटलैंड आधारित एक पाकिस्तानी व्यवसायी की बेटी हैं और पढ़ाई में भी काफी होनहार रह चुकी है.
आतंकवाद के लिए छोड़ा यूनीवर्सिटी कोर्स
अक्शा के दिलो-दिमाग में इस्लामिक स्टेट लड़ाकों के साथ शामिल होने की इच्छा बहुत पहले से थी. अब आखिरकार उनके लिए काम करने की शुरुआत करने के क्रम में उसने पिछले ही साल एक यूनीवर्सिटी कोर्स बीच में छोड़ दिया.
लोगों को पश्चिमी देशों के खिलाफ उकसाने का कर रही है काम
आतंकवाद की पोस्टर गर्ल बनने के बाद अब अक्शा ने लोगों में दहशत और नफरत फैलाने का काम शुरू किया है. इसके लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इवनिंग स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक वह नियमित रूप से ट्विटर पर पोस्ट करती है और लोगों से पश्चिमी देशों में ज्यादती करने को कहती है.
International News inextlive from World News Desk