लाहौर (पीटीआई)। पाकिस्तानी एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स ने सोमवार को एक युवा महिला कर्मचारी को सिर्फ इसलिए दंडित किया क्योंकि वह पाकिस्तानी झंडे वाली टोपी पहनकर काम के वक्त भारतीय गाना गुनगुना रही थी। गाने का वीडियो सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्मों पर तेजी से वायरल हुआ, जिसे देखते हुए वहां के अधिकारियों ने इस मामले की जांच का आदेश दिया था। बता दें कि एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स (एएसएफ) ने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए 25 वर्षीय महिला कर्मचारी की सेवा के दो वर्षों की वेतन वृद्धि और भत्ते पर रोक लगा दिया है। इसके बाद अगर वह भविष्य में किसी भी अन्य उल्लंघन में शामिल होती है तो अधिकारियों ने उसपर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
सियालकोट हवाई अड्डे पर करती है काम
एएसएफ प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी विवादास्पद गतिविधि में शामिल न हों। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सोशल मडिया पर वायरल हुए वीडियो के चलने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा था कि पाकिस्तानी झंडे वाली टोपी पहनकर पाकिस्तानी एयरपोर्ट की एक महिला कर्मचारी भारतीय गाना गुनगुना रही है। महिला कर्मचारी पिछले दो सालों से पाकिस्तान के सियालकोट हवाई अड्डे पर काम कर रही है।
इस वजह से UN जनरल असेंबली में नहीं जाएंगे पाक पीएम
सियालकोट हवाई अड्डे पर करती है काम
एएसएफ प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी विवादास्पद गतिविधि में शामिल न हों। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सोशल मडिया पर वायरल हुए वीडियो चलने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा था कि पाकिस्तानी झंडे वाली टोपी पहनकर पाकिस्तानी एयरपोर्ट की एक महिला कर्मचारी भारतीय गाना गुनगुना रही है। महिला कर्मचारी पिछले दो सालों से पाकिस्तान के सियालकोट हवाई अड्डे पर काम कर रही है।
International News inextlive from World News Desk