पाक में फुटबॉल मैच में विस्फोट
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कबाइली क्षेत्र में आज एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए बम धमाके में कुछ फुटबॉल खिलाड़ियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारी खियास्ता अकबर खान के अनुसार यह हमला आरोकजई जिले के मुख्य कस्बे काल्या के कददा बाजार क्षेत्र में एक खेल के मैदान में हुआ है. गौरतलब है कि यह हमला ऐसे वक्त हुआ जब इस खेल के मैदान में फुटबॉल का मैच चल रहा था. इस विस्फोट में नजीम अली, वसीम और सरफराज जैसे खिलाड़ियों की मौत हुई है.
प्री-प्लान्ड था हमला
पाकिस्तान के कबाईली क्षेत्र के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर हुआ हमला पूरी तरह से नियोजित हमला था. इस हमले में विस्फोट के लिए मैदान में पहले से एक डिवाइस रखी गई जिससे धमाका हुआ. इस हमले के बाद से ही पाक सुरक्षा बलों ने शिया बाहुल्य क्षेत्रों की घेराबंदी शुरू कर दी है.
पाक पीएम ने की हमले की निंदा
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk