लाहौर (पीटीआई)। पंजाब करीकुलम एंड टेक्स्टबुक बोर्ड (पीसीटीबी) के मैनेजिंग डाइरेक्टर राय मंजूर नासिर ने कहा कि कुछ पाठ्यपुस्तकों में पाकिस्तान के संस्थापक कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना और राष्ट्र कवि अल्लामा मोहम्मद इकबाल की जन्म की तारीखें गलत छपी थीं। कुछ किताबों में टू-नेशन थियरी के खिलाफ सामग्री लिखी गई है।
पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों की पाठ्यपुस्तकें
नासिर ने कहा कि 10 हजार के करीब जो किताबें पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई जाती हैं उनकी 30 कमेटियों द्वारा समीक्षा की गई। उनमें से 100 से ज्यादा पाठ्यपुस्तकों में आपत्तिजनक सामग्री छपी हुई थीं। इन पुस्तकों में ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, लिंक इंटरनेशनल और पैरागाॅन बुक्स द्वारा प्रकाशित पुस्तकें भी शामिल हैं। समीक्षा के बाद कमेटी ने इन पुस्तकों को प्रतिबंधित करने की सिफारिश की थी।
अगले 6 महीनों में और पुस्तकों की समीक्षा
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पाठ्यपुस्तकों में ईशनिंदा, पाकिस्तान विरोधी सामग्री और बिना पाक अधिकृत कश्मीर इलाके वाला पाकिस्तान का मैप प्रकाशित था। बोर्ड ने बाजार से इन पुस्तकों को जब्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उनका कहना था कि सरकार पाकिस्तानी बच्चों को इस प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं पढ़ने देगी। अगले छह महीनों के दौरान हम अन्य सभी पाठ्यपुस्तकों की पूरी समीक्षा करेंगे।
International News inextlive from World News Desk