श्रीनगर (एएनआई)। दुर्घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि चंदनवाड़ी के पास बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ जिसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी कर्मियों को खो दिया। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। घायल कर्मियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शाह ने ट्वीट में लिखा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी और पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस की दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ। मेरी प्रार्थना और संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।


30 जवान हुए घायल
अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सैयद तारिक ने बताया कि हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं। आईटीबीपी के पीआरओ ने कहा कि हमारे छह जवानों की जान चली गई, 30 घायल हो गए। हम घायलों को हर संभव उपचार प्रदान करेंगे। आईटीबीपी मुख्यालय स्थिति पर नजर रख रहा है। जवान अमरनाथ यात्रा ड्यूटी से लौट रहे थे। प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। हादसा पहलगाम इलाके के फ्रिसलान में हुआ था। अमरनाथ यात्रा के लिए जवानों को इलाके में तैनात किया गया था। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने कहा कि हम स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और आपदा प्रबंधन की टीमों को बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।

National News inextlive from India News Desk