पेस के इस प्रोपजल का ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने भी पोजेटिव रिस्पांस दिया है. सीनियर उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने आश्वासन दिया कि वे इस मसले पर एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के साथ के साथ बात करेंगे.
दत्ता ने कहा कि हम भी लिएंडर जैसे मशहूर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के इच्छुक हैं. मैं अध्यक्ष से इस बारे में बात करूंगा. भारतीय फुटबॉल पुरस्कारों के दौरान पेस ने कहा कि फुटबॉल उनके खून में है और वे युवाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे में गोवा और बंगाली जीन दोनों हैं, इसलिए फुटबॉल मेरे खून में है. मुझे भारतीय फुटबॉल से जुड़ने में खुशी होगी. पेस ने कहा कि जब मैं बच्चा था तो मैंने काफी समय फुटबॉल खेलते हुए बिताया था. यदि मैं बच्चों को प्रेरित कर सकता हूं और उन्हें बता सकता हूं कि एक छोटी गेंद के साथ वे दुनिया भर का भ्रमण कर सकते हैं तो वे वास्तव में अच्छा होगा. मैं अपनी तरफ से मदद करना चाहता हूं.