इस्लामाबाद (पीटीआई)। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 2,551 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 88 लोगों की मौत हो गई। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान 29,850 लोगों की रिकाॅर्ड स्तर पर जांच की गई है। इस जांच के बाद अब देश में कोविड-19 की जांच की संख्या बढ़कर 839,019 पहुंच गई है। पाकिस्तान में अब में 50,056 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चके हैं।

पाकिस्तान में कोविड-19 मरीजों के लिए 1,400 ब्रीदिंग मशीनें

मंत्रालय ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर और बलोचिस्तान में अभी तक किसी मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी है। 420 कोविड-19 मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी है। कोविड-19 मरीजों के ईलाज के लिए देश में 1,400 सांस लेने वाली मशीनें अलाॅट की गईं हैं। देश के पंजाब प्रांत में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 50,087 मामले हैं। दूसरे नंबर पर सिंध में 49,256, खैबर पख्तूनख्वा में 16,415, बलोचिस्तान में 7,866, इस्लामाबाद में 7,163, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,044 और पाक अधिकृत कश्मीर में 574 मामले आ चुके हैं।

820 अस्पताल कोविड-19 मरीजों के ईलाज के लिए उपलब्ध

मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान में कोविड-19 मरीजों के ईलाज के लिए 820 अस्पताल तैयार किए गए हैं। इनमें कोरोना वायरस से संक्रमित 8,559 मरीजों का उपचार चल रहा है। बाकी संक्रमित मरीज अपने घरों पर सेल्फ आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। पाकिस्तान मेडिकल गुड्स वाॅचडाॅग ने नोवल कोरोना वायरस की जांच के लिए बनाए गए टेस्ट किट को मंजूरी दी है। विज्ञान और तकनीक मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि सेना द्वारा चलाई जा रही नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी (एनयूएसटी) ने यह किट तैयार की है।

International News inextlive from World News Desk