नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच तब्लीगी जमात के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में विदेशियों के शरीक होने की भी खबरें आई हैं। इस दाैरान सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को कहा भारत सरकार ने 2,200 से अधिक विदेशी नागरिकों को तब्लीगी जमात गतिविधियों में शामिल होने के लिए भारत की यात्रा करने से 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसका अर्थ है कि उनमें से किसी को भी किसी भी परिस्थिति में भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि उन्हें वीजा जारी नहीं किया जाएगा।
वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर हुए थे ब्लैक लिस्ट
इस साल अप्रैल में, गृह मंत्रालय ने तब्लीगी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के बाद वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए 960 विदेशियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। गृह मंत्रालय ने अप्रैल में कहा था, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों के तहत, एमएचए ने तब्लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल होने के लिए पर्यटक वीजा पर भारत में मौजूद 960 विदेशियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। ये विदेशी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी गतिविधियों में शामिल थे जो कोरोना फैलाने का प्रमुख स्रोत बनकर उभरा।
कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई
देश में अब तक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई है। कुल मामलों में से 1,06,737 सक्रिय हैं। वहीं 1,04,107 व्यक्तियों को ठीक किया गया है और अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। बुधवार से लेकर गुरुवार सुबह डाटा रिपोर्ट जारी होने तक कुल 260 लोगों की मौते हुई थी, जिससे मरने वालों की संख्या 6,075 हो गई। कोरोना वायरस मामलों का रिकवरी रेट 47.99 प्रतिशत है, जबकि डेथ रेट 2.8 प्रतिशत है। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है।
National News inextlive from India News Desk