काले धन से लंदन में खरीदा था फ्लैट
इस्लामाबाद (रॉयटर्स)। 25 जुलाई को पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तानी कोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में नवाज को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में दोनों बाप बेटी को दोषी ठहराया है। नवाज और मरियम पर आरोप था कि वे काले धन से लंदन में पॉश एवेनफील्ड हाउस में चार फ्लैटों को ख़रीदा था। इस मामले को कोर्ट ने चार बार स्थगित करने के बाद अपना फैसला सुनाया।
मरियम के पति को एक साल की सजा
इसके अलावा मरियम के पति मोहम्मद सफदर को भी एक साल की सजा सुनाई गई है। अभियोजन पक्ष के वकील सरदार मुजफ्फर अब्बासी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'आज के फैसले से यह साफ हो गया कि काले धन का उपयोग करके एवेनफील्ड अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदे गए थे।' उन्होंन बताया कि लंदन में भ्रष्टाचार के पैसे से फ्लैट खरीदने के जुर्म में राष्ट्रीय उत्तरदायित्व ब्यूरो (एनएबी) अदालत ने शरीफ पर 80 लाख पाउंड और उनकी बेटी मरियम पर 20 लाख पाउंड का जुर्माना लगाया है।
जल्द पाकिस्तान लौटेंगे नवाज
बता दे कि नवाज शरीफ इन दिनों लंदन में अपनी पत्नी कुसुम का इलाज करा रहे हैं, कुसुम को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा था इसके बाद से वो कोमा में हैं। शरीफ ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि वह जल्द ही लंदन से पाकिस्तान लौटेंगे। हालांकि उन्होंने लौटने की कोई तारीख नहीं बताई। नवाज ने लंदन में मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा, 'जैसे ही मेरी पत्नी ठीक हो जाती हैं और उनसे मेरी बात हो जाती है, मैं वापस आ जाऊंगा।' उन्होंने कहा कि वे जेल में रहकर भी अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की पत्नी को लंदन में कार्डियक अरेस्ट, हालत गंभीर
नवाज शरीफ बोले, पाक गृह मंत्री एहसान इकबाल पर हमला 1,000 रुपये बाटने का नतीजा
International News inextlive from World News Desk