लॉस एंजिल्स (एएनआई)। इस साल ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान एक अजीब वाक्या देखने को मिला। अवॉर्ड के दौरान स्टेज पर अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ ने एंकर, अभिनेता क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया। यह तब हुआ जब क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जैडा-पिंकेट के 'जी.आई.' में रोल करने के लिए बोलकर मजाक बना दिया। जिसमें शुरू में तो स्मिथ हंस रहे थे। लेकिन जैडा मजाक से साफ तौर पर प्रभावित नजर आ रहीं थी । जिसके बाद विल स्मिथ अपनी कुर्सी से उठे और स्टेज में जाकर क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया।
विल स्मिथ ने बेस्ट एक्टर के लिए जीता ऑस्कर अवॉर्ड
इस घटना के बाद विल स्मिथ ने फिल्म किंग रिचर्ड में बेस्ट एक्टर के किरदार के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता ।ऑस्कर अवॉर्ड जीतनें के बाद उन्होने कहा की मैं अकादमी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अपने सभी उम्मीदवारों से माफी मांगना चाहता हूं। यह एक खूबसूरत वक्त है और मैं अवॉर्ड जीतने के लिए नहीं रो रहा हूं। इस अवॉर्ड के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। साथ ही कहा की कला जीवन की नकल करती है। मैं पागल पिता की तरह दिखता हूं, जैसे उन्होंने रिचर्ड विलियम्स (फिल्म का किरदार) है। स्मिथ ने सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता के जीवन पर बनी फिल्म 'किंग रिचर्ड' में रिचर्ड विलियम्स का किरदार निभाने के लिए अपना पहला ऑस्कर जीता।
कोच रिचर्ड विलियम्स के जीवन पर है फिल्म
यह फिल्म फेमस टेनिस खिलाड़ी वीनस और सेरेना विलियम्स के पिता और कोच रिचर्ड विलियम्स के जीवन पर है। फिल्म में स्मिथ, आंजन्यू एलिस, सानिया सिडनी, डेमी सिंगलटन, टोनी गोल्डविन और जॉन बर्नथल ने अभिनय किया है। 94वें अकादमी अवॉर्ड हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किए जा रहे हैं और समारोह की होस्ट रेजिना हॉल, एमी शूमर और वांडा साइक्स कर रहे हैं। ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन की घोषणा इस साल 8 फरवरी को एक्टर ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन द्वारा की गई थी।
क्रिस रॉक ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने से किया इनकार
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने बताया की क्रिस रॉक ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। पिंकेट स्मिथ ने पिछले साल यह बताया था कि उन्हें एलोपेसिया बीमारी है। जिसके बाद से उन्होनें अपना सिर मुंडवा लिया था। बता दें कि विल स्मिथ मंच पर थप्पड़ मारके कुर्सी पर लौटकर चिल्लाए कि मेरी पत्नी का नाम अपने मुहं से दोबारा मत बोलना।
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk