पहली बार 1993 में हुए थे नामांकित
लियोनार्डो डिकैप्रियो सालों से हॉलीवुड के बड़े और कामयाब अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं। उनके अभिनय के सब कायल भी हैं। वे एक कामयाब फिल्म निर्माता भी है। लियोनार्डो को करीब करीब हर बड़ा हॉलीवुड फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है लेकिन ऑस्कर उन्हें इस साल पहली बार हासिल हुआ है। वो सबसे पहली बार 1993 में इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए और ये उन्हें व्हाट्स ईटिंग गिलबर्टस ग्रेप में बेस्ट सर्पोटिंग रोल के लिए मिला था। इस फिल्म में उनके साथ जरॅनी डेप ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
दूसरी बार साल 2004 में मिला नामांकन
इसके बाद साल 2004 में फिल्म द एविएटर के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया गया। पर इस बार भी वो ट्रॉफी को हाथ में उठाने से मरहूम रह गए।
बाकी विजेताओं के साथ लियोनार्डो
ब्लड डायमंड भी नहीं दिला सकी ऑस्कर
साल 2006 में एक बार फिल्म सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए वो फिल्म ब्लड डायमंड के लिए नामांकित किए गए पर मायूसी ही उनके हाथ लगी।
कितना दिल तोड़ा, रेवेनेंट के डायरेक्टर के साथ खड़े लियोनार्डो यही कह रहे हैं ऑस्कर ट्रॉफी से
2013 में दो कैटेगरी में मिला नामांकन
अब तक निर्माता भी बन चुके डिकैप्रियो को दो कैटेगरी में नामांकित किया गया। फिल्म वुल्फ ऑफ स्ट्रीट जिसके वे निर्माता थे को बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट किया गया और इसी फिल्म के लिए वे बेस्ट एक्टर के तौर पर नॉमिनेट हुए। पर पुरस्कार उन्हें छल कर चला गया।
शुक्रिया सबका रहिए ग्लोबल वार्मिंग के लिए सचेत
ग्लोबल वार्मिंग के लिए जागरुकता फैलाते हैं डिकैप्रियो
इस साल फिल्म द रेवेनेंट के लिए लियोनार्डो का छटवीं बार नामांकन हुआ था और आखिर एक लंबी प्रतीक्षा के बाद वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने में कामयाब हुए। इसके लिए उन्होंने अपने सहयोगियों, सह कलाकारों और निर्देशक को धन्यवाद दिया। इसके अलावा अपने धन्यवाद भाषण में लोगों को ग्लोबल वार्मिंग के लिए चेताया भी और पर्यावरण रक्षा के लिए सजग रहने को कहा। वे ग्लोबल वार्मिंग के जागरुकता फैलाने के अभियान से जुड़े हुए हैं।
inextlive from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk