बेस्ट फिल्म: पत्रकारों की बिरादरी से संबंधित फिल्म स्पॉटलाइट को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड हासिल हुआ।
बेस्ट एक्टर: जैसी की अपेक्षा थी फिल्म रेवनेंट के लिए पहले ही तमाम पुरस्कार जीत चुके लियोनार्डो डिकैप्रियो को इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।
बेस्ट एक्ट्रेस: फिल्म रूम के लिए अभिनेत्री ब्री लॉरसन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री धोषित किया गया।
बेस्ट निर्देशक: फिल्म द रेवेनेंट के लिए निर्देशक एलेजांद्रो इनारितु को सर्वश्रेष्ठ र्निदेशक घोषित किया गया।
बेस्ट सपोर्टिग: एक्टर फिल्म ब्रिज ऑफ स्पाइसेज के लिए मार्क रायलेंस को ये अवार्ड दिया गया।
बेस्ट सर्पोटिंग: एक्ट्रेस फिल्म द डैनिश गर्ल के लिए एलिसिया विक्एंडर को अवॉर्ड दिया गया।
इन्होंने जीते सबसे ज्यादा पुरस्कार
सबको हैरान करते हुए फिल्म Mad Max: Fury Road ने छह श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए। इनमें बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइन, बेस्ट कास्ट्यूम डिजाइन, बेस्ठ साउंड एडिटिंग और बेस्ट साउंड मिक्सिंग शामिल हैं।
इसके अलावा The Revenant को तीन श्रेणियों में पुरस्कार मिले बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर।
फिल्म Spotlight को दो पुरस्कार मिले बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए और बेस्ट पिक्चर का।
inextlive from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk