कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। जिसका ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी पर देश दुनिया ने नजरें गढ़ाएं रखी थी, वो इंतजार फाइनली खत्म हो गया। इसमें दुनिया ने भारत का दम देखा। बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की कैटिगरी में नाटू-नाटू जबकि बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर इंडियन डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स के नाम रहा। वहीं, बेस्ट मूवी का अवॉर्ड 'एवरीथिंग एवरीवेयर' के नाम रहा।
नाटू-नाटू का मुकाबला
नाटू-नाटू ने अवार्ड अपने नाम किया। इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था।
आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने दो ऑस्कर अपने नाम किए। हालांकि तीसरी फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स सिर्फ नॉमिनेशन में आकर ही रह गई।
चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के दौरान चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि साल 2020 में बोसमैन का निधन हो गया था।
एवरीथिंग एवरीवेयर ने जीते सात ऑस्कर
एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने सात ऑस्कर जीते। स्लमडॉग मिलियनेयर के बाद से ये सबसे ज्यादा ऑस्कर मिलने वाली फिल्म है।
बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस
बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिशेल योह ने जीता। जबकि ब्रेंडन फ्रेजर ने द व्हेल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता।
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
बेस्ट डायरेक्टर
डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्डस में बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान जीता। नॉमिनेशन में टोड फील्ड, मार्टिन मैकडॉन, रुबेन ओस्टलंड, स्टीवन स्पीलबर्ग दौड़ में थे।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स को मिला मिला।
बेस्ट साउंड
टॉप गन मेवरिक ने बेस्ट साउंड के लिए ऑस्कर जीता। अन्य नॉमिनेशन में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अवतार: द वे ऑफ वॉटर, द बैटमैन, एल्विस नामक फिल्में थी।
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए "एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स" को ऑस्कर मिला।
रिहाना को स्टैंडिंग ओवेशन
ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर के गीत लाइफ मी अप में रिहाना के परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 95वें अकेडमी अवार्ड्स में स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया।
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड
अवतार द वे ऑफ वॉटर ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट का पुरस्कार जीता। नॉमिनेशन में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर वाकांडा फॉरएवर और टॉप गन मेवरिक।
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर
ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर का अवार्ड जीता। नॉमिनेशन में बेबीलोन, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स और द फैबेलमेन्स थे।
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
प्रोडक्शन डिजाइनर क्रिश्चियन एम गोल्डबेक और सेट डेकोरेटर अर्नेस्टाइन हिपर ने ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के लिए ऑस्कर जीता।
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीता। नॉमिनेशन में द फ्लाइंग सेलर, आइस मर्चेंट्स, माई ईयर ऑफ डिक्स, एन ऑस्ट्रिच टोल्ड मी द वर्ल्ड इज फेक और आई थिंक आई बिलीव इट थी।
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर जर्मनी को ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के लिए मिला।
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिए रूथ कार्टर को मिला।
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग
द व्हेल ने बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल का अवार्ड जीता। नॉमिनेशन में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर, एल्विस थे।
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का ऑस्कर अवार्ड जेम्स फ्रेंड को ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के लिए मिला।
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
टॉम बर्कले और रॉस व्हाइट ने एन आयरिश गुडबाय के लिए ऑस्कर जीता। इस कैटिगरी में एन आयरिश गुडबाय के अलावा इवालु, ले पुपिल, नाइट राइड और द रेड सूटकेट भी नॉमिनेट थी।
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
डेनियल रोहर, ओडेसा राय, डायने बेकर, मेलानी मिलर और शेन बोरिस की डॉक्यूमेंट्री नवलनी ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया।
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल
जेमी ली कर्टिस ने एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स के लिए ऑस्कर जीता
बेस्ट सपोर्टिंग रोल
ह्यू क्वान ने बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर जीता।
बेस्ट एक्टर फॉर सपोर्टिंग रोल
ह्यू क्वान ने एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर फॉर सपोर्टिंग रोल का ऑस्कर जीता।
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए गुइलेर्मो डेल टोरो पिनोचियो को ऑस्कर मिला।
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk