कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। काउंट डाउन शुरू हो चुका है। आप पूछेंगे किसका, तो जवाब है ऑस्कर का। जी हां, जो इसे नहीं देखते तो उनके पास भी इसे देखने की एक नहीं दो वजह हैं। पहली है 'नाटू नाटू' और दूसरी है बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण।
दरअसल, इस साल, भारतीयों की ऑस्कर जीतने की भी उम्मीद आसमान पर है। राजामौली की फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है। जबकि डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स और एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है.
दीपिका अवॉर्ड प्रजेंटेटर
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका अवॉर्ड प्रजेंटेटर रहेंगी. राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव "RRR" मूवी के फेमस गाने से "नाटू नाटू" पर परफॉर्म करेंगे.
सोमवार को ब्रॉडकास्ट
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च यानी रविवार रात अमेरिका के लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा, लेकिन इंडिया के टाइम के हिसाब से इसका ब्रॉडकास्ट 13 मार्च यानी सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे से होगा. भारत में इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस सरेमनी को ABC की वेबसाइट या ऐप पर भी इसे देखा जा सकता है.
कौन होस्ट करेगा ऑस्कर?
इस बार कॉमेडियन जिमी किमेल फिर से इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे. पिछली बार की तरह ऑस्कर में इस बार तीन होस्ट नहीं होंगे. पिछले साल रेगीना हॉल, एमी स्कमर और वांडा साइक्स ने अवॉर्ड सेरेमनी होस्ट की थी.
नॉमिनेट हुई हैं ये दस शानदार फिल्में
All Quiet on the Western Front (ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट)
Avatar: The Way of Water (अवतार: द वे ऑफ वॉटर)
The Banshees of Inisherin (द बंशीस ऑफ इनिशरिन)
Elvis (एल्विस)
Everything Everywhere All at Once (एवरीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)
The Fabelmans (द फेबेलमैन्स)
Tar (टार)
Top Gun: Maverick (टॉप गन: मेवरिक)
Triangle of Sadness (ट्रायंगल ऑफ सैडनेस)
Women Talking (वीमेन टॉकिंग)