भूमिका को लेकर है भ्रम
37 वर्षीय अभिनेता ने ऑरलैंडो ने कहा कि पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन समुद्री लुटेरों की किरदारों की वेशभूषा और थीम के लिए भी जानी जाती है. अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम का कहना है कि इस बात की चर्चा हो रही है कि मुझे अगली सीरीज में लिया जा रहा है, लेकिन इस बारे में अभी मैं स्पष्ट नहीं कह सकता हूं. उन्होंने कहा कि वैसे पूरी फ्रेंचाइजी को रिबूट किये जाने का प्लान है, ऐसे में मुझे लगता है कि यह मेरे और मेरे बेटे के रिलेशन के लिए कुछ बेहतर साबित होगा. वहीं एस शोबिज के मुताबिक फिल्म के अब तक चार पार्ट बन चुके हैं और सभी सुपरहिट रहे. फिल्म के लिए पांच यंग एक्ट्रेसेस को लेकर विचार हो रहा है, लेकिन मेजर रोल कौन होगा इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
ऑस्ट्रेलिया में बनेगी फिल्म
आरॅलैंडो ब्लूम ने यह भी कहा कि यह भी हो रहा है कि हॉबिट स्टार फिल्म के अगले भाग में डेवी जोन्स की भूमिका में होंगे. जिन्होंने तीसरी स्टालमेंट में डेवी जोन्स के रूप में खलनायक की भूमिका अदा की थी. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तो मैं डेवी जोन्स की भूमिका में हूं. मैं इस समय समुद्र की तली में हूं. जहां रंबलिंग करके मस्ती कर रहा हूं. यह फिल्म अगले साल ऑस्ट्रेलिया में बनेगी. हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप इसमें जैक स्पारो की भूमिका से वापसी कर सकते हैं. इसके साथ ही बरबोसा का रोल प्ले करने वाली जिओफेरी रस की वापसी की उम्मीद भी हैं.रोमांच और कल्पना का अद्भुत संसार पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन सीरिज की फिल्मों में देखने को मिलता है. यही वजह है कि इस सीरिज की कई फिल्में बनी हैं और सफलता हासिल कर लोगों के दिलों में विशेष जगह बनाई है. दुनिया के कोने-कोने में इस सीरिज की फिल्मों के प्रशंसक मौजूद हैंHindi News from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk