1. बिल्ड एंड डिजाइन :-
ओप्पो R7 की एलीजेंट मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है। इसकी चौड़ाई 6.3एमएम है और वजन 147ग्रा है। फोन के लेफ्ट साइड एज में पॉवर और स्टैंडबाई बटन दिया गया है। वहीं राइट एज में वाल्यूम रॉकर बटन उपलब्ध होगा। यह सभी बटन मैटेलिक हैं ऐसे में यह यूजर्स को पसंद आएंगी। सिम कार्ड स्लॉट भी वॉल्यूम रॉकर बटन के थोड़ा ही ऊपर स्थित है। इसके अलावा 3.5mm ऑडियो जैक टॉप पर दिया गया है जबकि बेस में माइक्रोयूएसबी चार्जर पोर्ट दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से के टॉप लेफ्ट हैंड कॉर्नर पर कैमरा लगाया गया है।
2. फीचर्स और सॉफ्टवेयर :-
Oppo R7 की बाहरी बॉडी तो काफी आकर्षक है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो उसमें कोई कमी नजर नहीं आती है। सबसे पहले इसकी शुरुआत प्रोसेसर से करते हैं। इसमें आपको 1.5GHz का octa-core processor मिलेगा. वहीं इसमें Adreno 405 GPU भी मिलेगा. इसके अलावा Oppo R7 में एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। साथ ही इसमें ColorOS 2.1 ओएस भी मिलेगा, जोकि सभी ओप्पो डिवाइस में उपलब्ध होता है। इसके अलावा इसमें कोई एप ड्रावर नहीं है हालांकि यूजर्स इसमें खुद का डिजाइन किया थीम लगा सकते हैं। अब अगर कैमरे की बात करें, तो इसमें 13एमपी का रियर कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. Oppo R7 में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी। हालांकि इसमें एक्सटर्नल मेमोरी का कोई स्लॉट नहीं दिया गया है। वहीं इसका ऑडियो जैक भी काफी जबर्दस्त है। बैटरी की बात करें तो इसमें 2,320mAh की non-removable Li-Polymer बैटरी दी गई है।
3. डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी :-
ओप्पो R7 में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले काफी शॉर्प है डिस्प्ले पर टेक्स्ट पढ़ना हो या फिर कोई इमेज देखना सभी काफी क्िलयर नजर आता है। गेम खेलने के शौकीन हैं तो इसमें आपको काफी मजा आएगा। डिस्प्ले में कोई कमी नजर नहीं आती है। अब अगर कैमरे की बात करें तो, इसका यूजर इंटरफेस काफी मजेदार है आप चाहें तो इसमें स्थित फंक्शन आइकन को एडिट करके बेहतर फोटो खींच सकते हैं। इसकी इमेज क्वॉलिटी काफी अच्छी है, रोशनी में आप एक बेहतर फोटो ले सकते हैं। फोकस एक्वीजीशन स्पीड काफी तेज है। लो-लाइट फोटोग्राफी की बात करते हैं, इसकी इमेज थोड़ी न्वॉयजी दिखेगी। ओप्पो के इस R7 फोन में सबसे बड़ी खासियत इसका बैटरी बैक-अप है। इसमें 2,320 mAh की बैटरी लगी हुई है जोकि 8 घंटे 21 मिनट तक का बैकअप देती है।
4. परफॉर्मेंस :-
ओप्पो के सभी स्मार्टफोन में ज्यादातर कॉल क्वॉलिटी बेहतर ही होती है। ऐसे में R7 भी आपको अच्छी कॉल क्वॉलिटी उपलब्ध कराता है। वहीं ईयरपीस स्पीकर भी काफी लाउड हैं। 2जीबी रैम के चलते फोन में आप कई एप्लीकेशन को एक साथ एक्सेस कर सकते हैं और इसमें आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी। वहीं गेम खेलने के दौरान जैसा कि सभी फोनों में गर्म होने की शिकायत रहती है, ओप्पो R7 में भी कुछ यही दिक्कत होगी। हालांकि ओवरऑल देखें तो यह एक बेहतरीन फोन है जो यूजर्स को पसदं आ सकता है।
Verdict and Price :- Oppo R7 Lite एक अच्छा फोन है जिसकी परफॉर्मेंस और डिजाइन काफी जबर्दस्त है। वहीं बैटरी लाइफ भी अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले थोड़ी बेहतर है। इसके अलावा लो-लाइट सिचुएशन में इसका कैमरा बेहतर फोटो खींच सकता है। यानी कि हम कहें तो यह एक बेस्ट स्मार्टफोन है। कीमत की बात करें तो यह 17,990 रुपये में मिल रहा है जोकि थोड़ा ज्यादा लगता है क्योंकि इससे या इससे कम कीमत के मार्केट में कई बेहतरीन हैंडसेट मिल रहे हैं।
Courtesy : Tech 2
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk