फोन के प्रोसेसर पर एक नजर
फोन को पावर देने के लिए इसमें 1.5GHz क्वालकम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर 64bit प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही फोन पर Adreno 405 GPU और 2GB की रैम दी गई है. फोन की स्क्रीन के बारे में बात करें तो इसको 5.2 इंच फुल HD AMOLDED डिस्प्ले दिया गया है. मैमोरी के लिए फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, लेकिन इसपर माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है.  

बिंदास है फोन का कैमरा
फोटो क्लिक करने के शौकिनों के नजरिये से बात करें तो फोन में Sony Exmor IMX214 BSI सेंसर के साथ 13MP का रियर कैमरा और 83 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम पर 4.4 एंड्रॉयड पर आधारित कलर 2.0 OS  पर रन करता है. फोन में 2000mAh की बैट्री दी गई है. VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ फोन की खासियत ये है कि ये 30 मिनट में 75 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.   

कैसी है फोन की कनेक्टिविटी
अब बात करते हैं फोन में कनेक्टिविटी की, तो कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 4G LTE (Indian 4G बैंड को मिलाकर), 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.0 और GPS दिया गया है. इन सभी खासियतों के साथ Oppo दावा करता है कि फोन का माइक्रो-आर्क फ्रेम, स्टेलनेस स्टील की दमदार शक्ति के साथ बना हुआ है, जो कि आमतौर पर एल्यूमीनियम अलोय का बना होता है. स्टेलनेस स्टील का फ्रेम होने के कारण्ा ये ज्यादा मजबूत और टिकाऊ है. गौरतलब है कि ये अब तक के स्लिम फोनों में दूसरे नंबर पर गिना जाएगा. इससे पहले विवो कंपनी ने भारत का पहला अपना सबसे ज्यादा स्लिम फोन लॉन्च किया था, जिसकी मोटाई 4.75mm है.

क्या कहना है कंपनी के सीईओ का
फोन को लॉन्च करते समय कंपनी के सीईओ टॉम लू ने कहा था कि फोन को यूजर की विकसित होती मार्डन सोच के अनुरूप डिजायन किया गया है.उन्होंने कहा कि फोन में ऐसी क्वालिटी दी गई है, जो अभी तक इंडस्ट्री में कहीं और नहीं दी गई होगी. फोन R5 अब तक की R सीरीज में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और मॉर्डन डिजायन के साथ लोगों को भाएगा.

Model

Oppo R5 Smartphone

Sim


Micro-SIM

Display

AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors, 1080 x 1920 pixels, 5.2 inches screen

Memory

16 GB, 2 GB RAM, No card slot

Connectivity

WiFi, Bluetooth, GPS, USB

Camera

13 MP, 4128 x 3096 pixels, autofocus, LED flash rear camera, 5 mp front camera

OS

Android OS, v4.4.4 (KitKat)

CPU

Quad-core 1.5 GHz Cortex-A53 & quad-core 1.0 GHz Cortex-A53

GPU

Adreno 405

Battery

Non-removable Li-Po 2000 mAh battery

Price

Rs. 29,990





 

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk