ओप्पो R5 की चौड़ाई सिर्फ 4.85 mm
ओप्पो R5 की थिकनेस की बात की जाये तो यह सिर्फ 4.85 mm का है. इस स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोन है. फिलहाल जिओनी S5.1 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया का सबसे पतला फोन होने का खिताब मिला हुआ है. ओप्पो R5 की डिजाइन पर गौर करें तो यह अल्ट्रा-थिन प्रोफाइल के साथ लॉन्च किया गया है. इसी के साथ कंपनी का कहना है कि इस फोन की बॉडी हैंडपॉलिश है. ये फोन ओप्पो (6.3 mm) और जियोनी S5.1 (5.1 mm) से भी ज्यादा पतला है. हालांकि जियोनी को अभी सितंबर में ही गिनीज बुक की ओर से सबसे पतले फोन का खिताब मिल चुका है.
मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा
ओप्पो द्वारा लॉन्च दूसरे हैंडसेट ओप्पो N3 मैटेलिक बॉडी के साथ आया और इस फोन में कंपनी के अनुसार दुनिया का पहला मोटराइज्ड रोटेटिंग कैमरा मौजूद है. यह कैमरा जर्मन इंजीनियरिंग कंपनी स्चैनेडिर इलेक्ट्रिक और ओप्पो कंपनी ने मिलकर डिजाइन किया है. इस फोन की कैमरा पॉवर 16 एमपी की है. इसका कैमरा 206 डिग्री तक घूम जाता है और पेनोरामा शॉट और सेल्फी के लिये अपने आप ही घूम जाता है.
Model | Oppo N3 |
Sim | Dual/GSM+GSM |
Display | Touch screen, 5.5 inches, 403 ppi pixel density |
Memory | RAM 2GB, ROM 32GB |
Connectivity | GPRS, EDGE, 3G, Wifi, Bluetooth, USB |
Camera | Front- 16MP, Rear 16MP with Flash |
OS | Android, Kitkat 4.4.2 |
CPU | Quad-core 2.3 GHz Krait 400 |
GPU | Adreno 306 |
Battery | 3000 mAH, Li-ion |
Price | Not revealed |
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk