नई दिल्ली (पीटीआई)। अपोजिशन के विरोध की वजह से राज्यसभा बृहस्पतिवार को लंच से पहले दो बार स्थगित रही। विपक्ष के सदस्य महंगाई और जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे थे। वहीं राज्यसभा को पहली बार करीब एक घंटे के लिए स्थगित किया गया। प्रश्न काल के दौरान भी विपक्ष के सदस्य लगातार हमलावर रहे। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों के नेता महंगाई और रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी की दरें बढ़ाने को लेकर लगातार विरोध करते रहे।
महंगाई व सोनिया को ईडी के समन का विरोध
मनी लाॅन्ड्रिग मामले में पूछताछ के लिए ईडी का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन भेजने के खिलाफ विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को सदन में जमकर हंगामा काटा। उनके उग्र विरोध की वजह से लोकसभा स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के नेता नारेबाजी कर रहे थे। प्रश्न काल शुरू होते ही काफी सदस्य प्लेकार्ड लेकर सदन के वेल में पहुंच गए। स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया। सुबह करीब 11.30 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। कांग्रेस के सदस्य सदन में कार्यवाही से दूर रहे वहीं डीएमके सदस्यों ने वाकआउट कर दिया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री पह्लाद जोशी ने विपक्षी दलों से पूछा था कि क्या वे कानून के सामने सबको बराबर मानते हैं या नहीं?
National News inextlive from India News Desk