स्पीड डायल स्टार्ट पेज
ओपेरा मिनी की इस नई लुक में सबसे खास है स्पीड डायल स्टार्ट पेज. ओपेरा के लोकप्रिय फीचर्स में से एक स्पीड डायल, एक ही टच में आपको आपकी मनपसंद साइट तक पहुंचाने में सहायता करेगा.
होंगे नाइट और प्राइवेट मोड
ओपेरा मिनी की प्रोडक्ट मैनेजर क्रिस्टियन युराइब का कहना है कि इसका प्रयोग करने वाले करीब 250 मिलियन यूजर्स में से आधे से ज्यादा यूजर अपने बेसिक फोन पर इसका प्रयोग करते हैं और ओपेरा मिनी 8 के द्वारा उनका ब्राउजर और बेहतर हो गया है. क्रिस्टियन का कहना है कि ओपेरा मिनी 8 में नाइट मोड और प्राइवेट मोड नाम से दो नए फीचर्स मौजूद हैं जो यूजर्स को पसंद आएंगे लेकिन हमारे लिए सबसे जरूरी बात यह है कि यूजर किसी भी फंक्शन को प्रयोग करने में परेशानी का अनुभव ना करें. आइए जानते हैं ओपेरा मिनी के नए फीचर्स के बारे में
1-नाइट मोड
रात के समय ओपेरा मिनी 8 के जरिए आपकी स्क्रीन इतनी ब्राइट रहेगी जैसे आप सीधा सूरज की तरफ देख रहे हों. ओपेरा मिनी 8 में सेटिंग के ऑप्शन में जाकर आप अपने अनुसार ब्राइटनेस कम या ज्यादा कर सकते हैं.
2-इम्प्रूव्ड सेविंग्स रिपोर्ट
ये रिपोर्ट इस बात का ध्यान रखेगी कि आप नेट पर कितना सर्फ कर चुके हैं. साथ ही आपको ये भी आपके द्वारा सुरक्षित डाटा एडजस्ट भी करेगी. मसलन आपकी तस्वीरों को एक ही स्थान पर सुरक्षित रखना आदि, उनकी क्वालिटी को सेट रखना. आप जितना भी सर्फ करेंगे वह स्क्वीज होकर मात्र 10 प्रतिशत की जगह में आपके फोन में सेव रहेगा.
3-प्राइवेट मोड
क्या आपको अपने फ्रेंड को जीमेल या फेसबुक चेक करने के लिए फोन देना पड़ रहा है? ओपेरा मिनी आपको अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखने के लिए भी मदद करता है, अर्थात एक बार कोई टैब आपने बंद कर दिया तो वो वापस नहीं खुलता. आप मेन विंडो से लॉग-इन रह सकते हैं जबकि आपका फ्रेंड प्राइवेट टैब में अपना अकाउंट खोल सकता है.
हर फोन पर चलेगा
ओपेरा मिनी-8 जावा प्रोग्राम पर चलने वाले सभी मॉडर्न बेसिक फोन पर चलता है. अगर आप अपने बेसिक या ब्लैकबेरी ओएस पर ओपेरा मिनी डाउनलोड करना चाहते हैं तो m.opera.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
Technology News inextlive from Technology News Desk