एक सेक्स एडिक्ट पर बेस्ड फिल्म 'हंटर' को व्यूअर्स ने मिक्स रिस्पांस दिया है. फिल्म के निर्माता अब मुंबई में मंगलवार को फिल्म पर चर्चा के लिए एक मंच उपलब्ध कराने के लिए एक खुले फोरम का आयोजन कर रहे हैं.

फैंटम फिल्म्स के बैनर में बनी फिल्म 'हंटर' की टीम इस चर्चा के बाद मुंबई के अंधेरी पश्चिम में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग भी करेगी. इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम निर्माता विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी, निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी और लीड एक्टर गुलशन देवैह और एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी मौजूद रहेंगी.

इस फोरम में लोग फिल्म के हर पहलू पर चर्चा कर सकते हैं और अपना नजरिया भी रख सकते हैं. कलाकार फिल्म से जुड़े सभी सवालों के जवाब देंगे. 'हंटर' 20 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म का लीड करेक्टर वासु एक ऐसा शख्स है जो सेक्स एडिक्ट है. वो अपनी सेक्स की इच्छा को कंट्रोल नही कर पाता और किसी के साथ भी सो जाता है. यानि जिसे हम आम बोल चाल की भाषा में ठरकी कहते हैं. वासु यानि मंदार लड़कियों को सिर्फ सेक्स करने की वस्तु समझता है. ये फोरम इसी बात पर जवाब तलाशेगा कि क्या वाकई ऐसे लोग होते हैं और वो अपने पागलपन में किस हद तक जा सकते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk