अगर आप सोशल मीडिया के मीडियम से लोगों से मुलाकात करने में नहीं हिचकती हैं तो यह खबर आपको सावधान कर सकती है. अमेरिका में हुई एक रिसर्च यह बात सामने आई है कि जो लड़कियां चैटिंग के बाद लड़कों के बारे में कुछ जाने बिना उनसे मिलने का डिसीजन लेती हैं उनके साथ क्राइम के चांस ज्यादा रहते हैं. यह उन लड़कियों के साथ ज्यादात होता है जो अपनी फैमिली में अनदेखी की शिकार होती हैं.

अच्छी परवरिश जरूरी  

रिसर्च के मुताबिक 30 परसेंट लड़कियां ऑनलाइन चैट के बाद लड़के की पहचान किए बिना ही उससे मुलाकात कर लेती हैं. रिसर्च की डायरेक्टर जेनी नोल का कहना है कि किसी लड़की के लिए ऐसी मुलाकातें खतरनाक हो सकती हैं. नोल सिनसिनाटी चिल्ड्रन हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर में व्यावहारिक चिकित्सा और चिकित्सीय मनोविज्ञान विशेषज्ञ हैं. नोल के मुताबिक अच्छी परवरिश और बच्चों पर ध्यान दिए जाने वाले परिवारों में यह खतरा कम होता है.

रेप केस भी आए सामने

रिसर्च में विक्िटम का उदाहरण दिया गया है. एक विक्िटम के मुताबिक एक लड़के ने उसे मैसेज भेजने शुरू किए. उनसे वह अच्छा मालूम होता था. लिहाजा वह उससे एक मॉल में मिलने को राजी हो गई. वह उसे अपनी कार में बिठाकर किसी अन्य जगह ले गया और उसके साथ रेप किया. इस रिसर्च में 14-17 साल की 251 लड़कियों को शामिल किया गया है. नोल के मुताबिक रिसर्च में सामने आया है कि घर में इंटरनेट फिल्टर होने के बावजूद ऐसे खतरे कम नहीं हुए.

International News inextlive from World News Desk