अमेरिकी समाचारपत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिर्पोट की मानें तो भारत में इंटरनेट के जरिए डेटिंग का ट्रेंड बढ़ तो रहा है लेकिन फायदे के साथ लोगों को इसका नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। खासतौर पर समलैंगिकों के लिए तो यह बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। ऑनलाइन डेटिंग के जरिये उन्हें ब्लैकमेल करने के अलावा उनसे लूटपाट व वसूली भी की जा रही है।

समलैंगिकों को इंटरनेट पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाले ऑनलाइन डेटिंग एप जैसे ग्रिंडर एलएलसी और प्लैनेट रोमियो बीवी भारत में दिन-ब-दिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं। पर इन साइटस के बारे में एक कुछ बेहद चौंकाने वाली कहानियां भी सामने आयी हैं। पता चला है एक समलैंगिक इंजीनियर को ऑनलाइन डेटिंग से संपर्क साधने की कीमत चुकानी पड़ी है। परिवार और समाज से अपनी पहचान छुपाने के चलते पीडि़त रोहित अपना सरनेम बताने से भी डरते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल वेबसाइट के जरिये एक व्यक्ति से उनका संपर्क हुआ था। वह उनके कमरे पर आया और दोनों ने संबंध भी बनाए। 

Gay dating

बकौल रोहित उसके बाद दो लोग और उनके पास पहुंचे और मारपीट करने के अलावा लैपटॉप, सोने की चेन, कैमरा और एटीएम कार्ड लेकर चंपत हो गए। साथ ही धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करने पर समलैंगिक संबंध बनाने की बात उजागर करने के अलावा परिवार वालों को भी इसकी जानकारी दे दी जाएगी। गौरतलब है कि समलैंगिक संबंध भारत में कानूनन अपराध है। रोहित के मुताबिक इससे वह काफी भयभीत हो गए थे।

मुंबई में ही रहने वाले एक अन्य इंजीनियर ने बताया कि प्लेनेट रोमियो के जरिये उनका संपर्क एक व्यक्ति से हुआ था। उन्होंने उसे अपने अपार्टमेंट में बुलाया। जनवरी में संबंध बनाने के बाद उसने पूरे वाकये को सार्वजनिक करने की धमकी देकर दस हजार से ज्यादा रुपये ऐंठ लिए।

वो तो घटना के कुछ दिनों के बाद रोहित ने ब्लैकमेल करने वालों की तस्वीर समाचारपत्र में देखी तब उनकी हिम्मत बढ़ी और उन्होंने इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की। समलैंगिकों के लिए काम करने वाली सोनल ने बताया कि इस तरह के गिरोहों की संख्या बढ़ती जा रही है और ऐसी घटनाएं भी आम होती जा रही हैं।

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk