कानपुर। कुछ ही समय पहले सोशल मीडिया पर 'किकी' चैलेंज काफी पॉपुलर हुआ था। इसमें लोग फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया साइट पर अलग अलग तरह से डांस करते हुए नजर आ रहे थे। अब चेहरे पर कॉकरोच के साथ एक सेल्फी लेने से जुड़ा एक नया ऑनलाइन चैलेंज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस चैलेंज की शुरुआत म्यांमार के एक फेसबुक यूजर एलेक्स आंग ने की है। आंग ने 20 अप्रैल, 2019 को अपने चेहरे पर कॉकरोच के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और दूसरों से पूछा कि क्या वे भी कुछ ऐसा कर सकते हैं।
मुंबई की चलती लोकल ट्रेन में युवक ने किया खतरनाक किकी डांस, रेलवे पुलिस लेगी एक्शन
कई लोगों ने किया चैलेंज एक्सेप्ट
एलेक्स आंग की पोस्ट के बाद, कई युवाओं ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया और कॉकरोच के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया। कुछ ने तो कॉकरोच को अपने मुंह के अंदर तक डाल दिया। खास बात यह है कि फेसबुक से शुरू हुआ यह चैलेंज ट्वीटर तक भी पहुंच गया। म्यांमार, फिलीपींस और इंडोनेशिया में कई युवा इस विचित्र चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहे हैं। हालांकि यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि यह चुनौती कब तक चलेगी लेकिन यह कहा जा सकता है कि इस तरह की चुनौतियों को अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। पुरुष और महिलाएं खुशी-खुशी अपने चेहरे पर कॉकरोच रख कर तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं। बता दें कि अब तक, आंग के पोस्ट को 18,000 से अधिक लोगों ने शेयर किया है और लगभग 500 कमेंट्स मिले हैं।
International News inextlive from World News Desk