16,400 रुपये होगी कीमत
अभी पिछले महीने अगस्त में OnePlus के सीईओ कॉर्ल पेई ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि, उनकी कंपनी एक नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। हालांकि पेई ने इस हैंडसेट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी थी। लेकिन एक रिपोर्ट में इससे जुड़ी कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। बताया जा रहा इस नए स्मार्टफोन का नाम OnePlus X होगा। वहीं इसकी कीमत 16,400 रुपये होगी। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यह हैंडसेट अक्टूबर या नवंबर तक रिलीज कर दिया जाएगा।
डुअल कैमरे से लैस
जैसा कि रिपोर्ट में कहा जा रहा, OnePlus X एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जो काफी पतला भी है। इसके बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा होगा वहीं डुअल कैमरा फीचर्स भी उपलब्ध हो सकता है। र्यूमर्स की मानें तो इसमें डुअल स्पीकर ग्रिल भी मौजूद होगा। सूत्रों के अनुसार यह नया हैंडसेट अपने पिछले OnePlus 2 स्मार्टफोन से काफी अलग होगा। इसमें Snapdragon 615 प्रोसेसर लगेगा जबकि USB Type-C और FHD स्क्रीन मिलेगी।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk