ऐसा है बैटरी बैकअप और डिस्प्ले
हाल ही में टिप्सटर इवान ब्लास नामक जानी-मानी कंपनी ने इस स्मार्टफोन की एक फोटो शेयर की है। इसमें स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कई दावे किए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि OnePlus3 में 3000 mAh की बैटरी होगी। ये स्मार्टफोन एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा। स्मार्टफोन की शेयर की गई तस्वीर में इसका लुक बहुत साफ नजर आ रहा है। अब इस स्मार्टफोन के रियर कवर पर मेटल यूनिबॉडी होगी, जो की पहले सैंडटो टेक्सचर युक्त की थी। कंपनी ने इसके डिजाइन पर खासा काम किया है। यह स्मार्टफोन देखने में बेहद आकर्षक है।
ऐसे थे दावे
वन प्लस 3 स्मार्टफोन के फीचर्स के लिए काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था कि इस स्मार्टफोन में 3500 mAh की बैटरी होगी। इस बात पर भी जोर था कि वन प्लस 3 के दो वेरिएंट मार्केट में आएगा और इसकी कीमत करीब 20,500 रुपये होगी। अब देखने वाली बात ये है कि इनमें से कितने दावे सच साबित होंगे।
Technology News inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk