वर्जिन ऑस्ट्रेलिया एयरलाइंस का कहना है कि एक यात्री ने बोइंग 737 विमान में हंगामा किया जिसके बाद चालक दल ने उस काबू पा लिया.

पहले ऐसी ख़बरें आ रही थी कि इस विमान को हाइजैक कर लिया गया है. इसके बाद ब्रिसबेन से आ रहे इस विमान को बाली में उतरने के साथ ही इंडोनेशिया के सैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया.

वर्जिन ने इस पूरे प्रकरण के लिए गलतफहमी को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि यात्री नशे में था.

इंडोनेशिया में बीबीसी की करिश्मा वासवानी ने कहा कि पायलट ने हवाई अड्डे को आपात सिगनल भेजे थे जिनसे विमान को हाइजैक किए जाने की आशंका उठी थी.

गलतफहमी

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने कहा, "यह हाइजैक नहीं है बल्कि गलतफहमी है."

उन्होंने कहा, "हुआ यह था कि एक यात्री नशे में था. उसने बहुत ज़्यादा शराब पी रखी थी जिससे वह आक्रामक व्यवहार कर रहा था."

इंडोनेशिया वायु सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया एयरलाइंस को पहले वर्जिन ब्लू एयरलाइंस के नाम से जाना जाता था. यह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है.

International News inextlive from World News Desk