इस व्यस्त एयरपोर्ट से उड़ान भरने और उतरनेवाले विमानों की सेवा थोड़ी देर के लिए बाधित हुई थी लेकिन अब कई विमान उड़ान भरने और उतरने लगे हैं.
बंदूकधारी
लॉस एंजिल्स के पुलिस प्रमुख पैट्रिक गैनन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9.20 बजे संदिग्ध बंदूकधारी टर्मिनल तीन पर पहुंचा.
उसके बाद उसने एक बैग से राइफल निकाला और टर्मिनल पर फायरिंग करने लगा.
उन्होंने मीडिया को बताया, "टर्मिनल पर फ़ायरिंग करने के बाद बंदूकधारी सुरक्षा जांच वाले क्षेत्र में गया और वहां भी उसने फायरिंग जारी रखी."
घटना के चश्मदीद ब्रायन कीच ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन्होंने टर्मिनल संख्या तीन के भीतरी सुरक्षा द्वार पर क़रीब दर्जन भर गोलियों की आवाज़ सुनी.
पुलिस प्रमुख गैनन ने बताया कि अधिकारियों ने बंदूकधारी को उलझाए रखा, उसी दौरान वो घायल हो गया और फिर उसे हिरासत में ले लिया गया.
गोलीबारी की इस घटना में कई लोग जख्मी हुए हैं जिनकी हालत के बारे में अभी पूरी तरह पता नहीं चल सका है.
गोलीबारी की घटना के दौरान संघीय उड्डयन प्रशासन ने एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग रोक दी थी और उड़ान भरनेवाले विमानों का समय आगे बढ़ा दिया था.
लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गारसेटी ने बताया कि एयरपोर्ट के भीतर मौजूद लोग अब सुरक्षित हैं और बाहर जानेवाले विमानों ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है.
साथ ही लॉस एंजिल्स आनेवाले विमान अपनी आवृत्ति से आधी संख्या में लैंडिंग कर रहे हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय ह्वाइट हाउस ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस घटना की जानकारी दी गई है.
International News inextlive from World News Desk