कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत में सभी तरह के बिजनेस को तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के ग्राहकों से सीधे जोड़ने के प्रोसेस को आसान बनाने के उद्देश्‍य से ONDC ने एक बेहतरीन एप लॉन्‍च किया है। सारथी नाम का यह एप AI लैंग्‍वेज ट्रांसलेशन टूल Bhashini की शानदार क्षमता से लैस है। यह नई एप हर तरह की कंपनियों को मल्‍टी लैंग्‍वेज सपोर्ट के साथ कस्‍टम बायर्स साइड एप डेवलप करने में हेल्‍प करेगी। भाषिणी एआई टूल इन सभी तरह के इंटीग्रेशन को आसान बना देगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सभी तरह के डिजिटल कॉमर्स अपने प्रोडक्‍ट और सर्विस को लेकर अपने ग्राहकों से उनकी भाषा में बेहतर कनेक्‍ट कर पाएंगे और अपने डिजिटल बिजनेस को बढ़ावा दे पाएंगे।

लैंग्‍वेज बैरियर्स को तोड़ना है प्राथमिकता
Bhashini में सीईओ अभिताभ नाग ने बताया है कि ONDC के साथ मिलकर डिजिटल कॉमर्स में लैंग्‍वेज बैरियर्स को दूर करना भाषिणी की प्रतिबद्धता है। मल्‍टी लैंग्‍वेज संचार को यूनिवर्सल स्‍तर पर ले जाना ही भाषिणी का उद्देश्‍य है, जिसके अंतर्गत सभी तरह के डिजिटल डोमेन में भाषा संबंधी समस्‍याओं को दूर किया जाना है। Bhashini की एडवांस एआई तकनीक तमाम बिजनेस में मल्‍टी लैंग्‍वेज सपोर्ट उपलब्‍ध कराने में हेल्‍प होगी, यानि इसके द्वारा ई-कॉमर्स में सभी के लिए आसान और प्रभावी होगा।

डिजिटल कॉमर्स की ग्रोथ में निभाएगा बड़ा रोल
ओएनडीसी के एमडी और CEO टी कोशी ने सारथी एप की खूबियों पर बात करते हुए कहा है कि डिजिटल कॉमर्स में सभी को साथ लेकर चलने की दिशा में इस एप का लॉन्‍च बड़ा कदम है। सारथी एप मल्‍टी लैंग्‍वेज बायर्स एप्‍स बनाने की असाधारण क्षमता कंपनियों को प्रदान करता है, जिसका मतलब है कि इससे ई-कॉमर्स की पहुंच देश की हर भाषा के बायर्स तक सीधे हो सकेगी।

बता दें कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानि ONDC वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है, जो 31 दिसंबर 2021 में शुरु हुआ था। ONDC कोई एप्लिकेशन, प्लेटफ़ॉर्म, मीडिएटर या सॉफ़्टवेयर नहीं है, बल्कि खुले, अनबंडल और इंटरऑपरेबल ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए दिशा-निर्देशों का एक सेट है।

Technology News inextlive from Technology News Desk