इस तरह हुई टॉम एंड जेरी की खोज
कानपुर। एक कंपनी में साथ करने के बाद बारबरा और उनके पार्टनर विलियम हाना ने अपनी खुद की हॉलीवुड एनिमेशन फिल्म की एक टीम बनाई जिन्होंने टॉम एंड जेरी की खोज करके एनिमेशन की दुनिया में क्रांति ला दी। दोनों की बनाई इस ऐनीमेशन टीम ने न सिर्फ टॉम एंड जेरी जैसे लोकप्रीय कार्टून की खोज की बल्कि बाद में कई और कार्टून कैरेक्टर्स को जिवंत किया। द टेलीग्राप की एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉम एंड जेरी के बाद विलियम हाना और उनके पार्टनर की बनाई हुई इस टीम ने 'टॉप कैट', 'स्कूबी डू', 'जॉनी क्वेस्ट' और 'जेटसन्स' जैसे कार्टूनों की खोज की। विलियम हाना ने टॉम एंड जेरी की खोज किस तरह की है इस बात को केवल वो और उनकी एनिमेशन टीम ही समझ सकती है।
शुरु में इस वजह से नहीं मिली सफलता
जिस वक्त विलियम ने टॉम एंड जेरी कार्टूनों की खोज की थी उन्हें शुरु में फ्लॉप माना गया। लोगों को ये चूहा-बिल्ली का पुराना खेल लग रहा था। विलियम के पार्टनर बारबरा बोले इन्हें चूहा-बिल्ली की तरह नहीं किसी और तरह से ऑडियंस के आगे पेश करना चाहिए। इन्हें मिक्की माउस की तरह एक फेमस नाम देना चाहिए। बारबरा ने कहा, 'मैं समझता हूं कि चूहा-बिल्ली के इस खेल को समझने के लिए किसी भाषा की जरूरत नहीं होगी। किसी भी देश या भाषा के लोग इनकी हरकतों से ही ये स्टोरी समझ जाएंगे।' शुरुआती दौर में इस जूहा-बिल्ली के खेल का नाम जैस्पर और जेनिक्स पडा़ और ये इसी नाम से प्रसारित होता था। बाद में जैस्पर और जेनिक्स, टॉम एंड जेरी के नाम से फेमस हुए।
5 मिनट के सीन के लिए 7200 ड्राइंग
टॉम एंड जेरी सीरीयल की नोक झोंक में कभी टॉम जेरी को मारने के लिए बम का इस्तेमाल करता तो कभी जेरी उसे गोली से उडा़ देता। शुरुआती दौर में मेकर्स पर ये इल्जाम लगा की वो बच्चों को इस कार्टून के द्वारा हिंसा सिखा रहे हैं। उस समय टेक्नोलॉजी बहुत अच्छी नहीं थी इसलिए पांच मिनट के एनीमेशन सीन के लिए लगभग सात हजार से भी ज्यादा ड्राइंग हाथों से बनानी पड़ती थी। एक सेकंड के सीन में 24 ड्राइंग आंखों के सामने से निकल जाती थी तब एक मूविंग एनीमेशन फिल्म बन पाती थी। टॉम एंड जेरी की रिलीज के बाद इसे करीब 80 देशों में प्रसारित किया गया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और आज ये दुनिया के लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर में टॉप पर है।
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk