एक जबर्दस्त कमेंट्री से होती
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक निर्देशक जैक स्नाइडर की फिल्म का ट्रेलर 15 मई को रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन अचानक से इसे लीक खबरें आने लगी. फिल्म 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस'का ट्रेलर यू ट्यूब पर अपलोड हुआ. यू ट्यूब पर अपलोड हुये ट्रेलर की जानकारी होते ही फिल्म के निमार्ता सकते वे आ गये हैं. फिल्म की शुरूआत एक जबर्दस्त कमेंट्री से होती है. जिसमें कहा जाता है कि 'यह बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि एक शक्तिशाली इंसान को भी विवाद का हिस्सा बनना पड़ रहा है.' वह दुनिया के विवादों में फंसता जा रहा है.सूत्रों की माने तों इस फिल्म के ट्रेलर में बैन अफलेक दिखायी दे रहें है. हालांकि उनकी यह इमेज काफी ब्लर दिख रही है. बैन अफलेक की इमेज बैटमैन के मास्क के पहले नजर आती है.
ट्रेलर यू ट्यूब पर चल रहा
इसके बाद एक और जबर्दस्त सीन नजर आता है. जिसमें दो सुपरहीरो आमने-सामने नजर आते हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक निर्देशक जैक स्नाइडर ने इसके ट्रेलर को लॉन्च करने की तैयारी को अमली जामा पहना रहे थे. तभी उन्हें खबर लगी कि फिल्म का ट्रेलर यू ट्यूब पर चल रहा है. जिसे अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं. जिससे निर्देशक जैक स्नाइडर काफी हैरान है कि उनके बिना रिलीज किये यह ट्रेलर ट्वीटर पर शार्ट पार्ट में शो कर रहा है. बतातें चले कि यह फिल्म 25 मार्च 2016 को रिलीज होनी है. इस फिल्म में मुख्य कलाकारों में बेन अफलेक हैं. इसके अलावा हेनरी केविल सुपरमैन के रूप में और एमी एडम्स नजर आने वाले हैं.Hindi News from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk