कानपुर। 29 दिसंबर, 1974 को जन्मी ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर ही होता है। मालूम हो राजेश खन्ना का जन्म भी 29 दिसंबर को ही हुआ था।
इस फिल्म से किया था डेब्यू
ट्विंकल खन्ना ने बाॅलीवुड में बाॅबी देओल के अपोजिट 1995 में डेब्यू किया था। इनकी फिल्म का नाम था 'बरसात'। फिल्म के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं इनकी केमिस्ट्री को भी काफी सराहना मिली थी। हालांकि फिर भी फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास परफाॅर्म नहीं कर पाई।
डेब्यू से पहले इस वजह से हुई आई सर्जरी
कम लोग ही जानते हैं कि डेब्यू से पहले ट्विंकल खन्ना की आंखों की सर्जरी हुई थी। उनकी आंखों की सर्जरी विजन करेक्ट करने के लिए की गई थी। हालांकि 'बरसात' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने 'बादशाह', 'मेला', 'जान' और 'खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया था।
बेस्ट डेब्यू का मिला था अवाॅर्ड
ट्विंकल की एक्टिंग को 'बरसात' में काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म के बाद तो उनका करियर उड़ान भरने लगा। वहीं अपनी डेब्यू फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवाॅर्ड भी मिला। अवाॅर्ड के बाद उन्हें 'जब प्यार किसी से होता है', 'इतिहास' और 'बादशाह' फिल्मों के ऑफर आए।
2001 से छोड़ दी एक्टिंग
साल 2001 में बाॅलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से ट्विंकल ने शादी कर ली और एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इनकी लव स्टोरी की बात करें तो एक मैगजीन के फोटो शूट के दौरान दोनों एक दूसरे से मिले थे। इसके बाद दोनों को आपस में मिलना अच्छा लगने लगा। फिर ट्विंकल और अक्षय अकसर ही बिना वजह मिलने का प्लान करते ही रहते। फिर दोनों ने 2001 में शादी कर अपना घर बसा लिया। अब इनके दो बच्चे एक बेटा आरव और बेटी नितारा है।
शादी को लेकर रखी थी ये शर्त
अक्षय ने ट्विंकल से शादी करने के लिए एक कंडीशन रखी थी। दरअसल उन दिनों ट्विंकल का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं चल रहा था। वहीं उनकी फिल्म 'मेला' रिलीज होने वाली थी। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मौके का फायदा उठाते हुए अक्षय ने ट्विंकल से कहा, 'अगर तुम्हारी आने वाली फिल्म मेला हिट हुई तो शादी को पोस्टपाॅन्ड कर देंगे और तुम और फिल्मों में अभिनय करना। वहीं अगर ये फिल्म फ्लाॅप हुई तो हम शादी कर लेंगे।' हालांकि मेला बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास चल न सकी और दोनों ने शादी रचा ली। मालूम हो मेला 2000 में रिलीज हुई थी और दोनों ने 2001 में शादी की थी।
सलमान खान का पहला प्यार, पढि़ए उनकी पांच प्रेम कहानियां
इंदौर जहां साइकिल पर घूमते, कुल्फी खाते, पतंगबाजी करते थे सलमान खान
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk