कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 21 मई 1997 को चेन्नई में इंडिपेंडेंस कप का छठा मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में अगर कोई एक खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, तो वो सईद अनवर थे। सईद वैसे तो पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते रहे हैं।मगर उनकी लोकप्रियता तब और बढ़ी जब उन्होंने भारत के खिलाफ वो पारी खेली जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से हाई वोल्टेज रहता है। इस पर सईद अनवर की उस रिकाॅर्ड तोड़ पारी ने उन्हें पाकिस्तान में हीरो बना दिया था।

छह रन से चूक गए थे डबल सेंचुरी से
बात 1997 की है, 21वीं सदी की शुरुआत होने में तीन साल बाकी थे। उस वक्त वनडे क्रिकेट में 400 का स्कोर नहीं बनता था और न ही बल्लेबाल दोहरे शतक तक पहुंच पाते थे। मगर अनवर ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए वनडे में ऐसी तूफानी पारी खेली कि भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए। इस मैच में अनवर ने 194 रन बनाए थे, यानी डबल सेंचुरी से बस एक हिट कम। अनवर को एक छक्का और लगाने की जरूरत थी। इसी के साथ उनका वनडे में डबल सेंचुरी बनाने का सपना पूरा हो जाता, मगर अनवर के इस सपने पर पानी फेरा सचिन तेंदुलकर ने।

सचिन ने ऐसे किया था आउट
चेन्नई में खेले गए इस मैच में सभी भारतीय बल्लेबाज सईद अनवर को रोकने में नाकामयाब थे। उस वक्त टीम इंडिया की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी। सचिन बार-बार गेंदबाज बदलते गए मगर कोई भी अनवर की आंधी को रोक नहीं पाया। आखिर में सचिन ने खुद गेंदबाजी की कमान संभाली। सचिन को टीम इंडिया का ब्रहमास्त्र कहा जाए तो हैरानी नहीं होगी। इतिहास गवाह है भारत को जब-जब विकेट की जरूरत पड़ी सचिन ने ब्रेक थ्रू दिलवाई है। उस दिन भी टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद सचिन ही थे। दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सचिन ने अनवर को गेंद फेंकी। पाक बल्लेबाज ने हवा में शाॅट लगाया और नीचे फील्डर थे सौरव गांगुली। दादा ने जैसे ही कैच पकड़ा पूरी टीम ने राहत की सांस ली क्योंकि वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाला अनवर आउट होकर पवेलियन जा रहा था। भारत ये मैच भले ही जीत न पाया हो मगर सचिन ने अनवर को आउट कर उन्हें वनडे की पहली डबल सेंचुरी नहीं मारने दी। अब इसे संयोग ही कहेंगे कि इस वाक्ये के 13 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने ही वनडे में पहली बार 200 का आंकड़ा छुआ।

ऐसा है अनवर का रिकाॅर्ड
14 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 247 वनडे खेेल हैं जिसमें उन्होंने 39.21 की औसत से 8824 रन बनाए हैं। इसमें 20 शतक और 43 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं टेस्ट की बात करें तो अनवर के नाम 55 मैचों में 45.52 की एवरेज से 4052 रन दर्ज हैं। टेस्ट में सईद अनवर ने 11 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk